Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

दूसरे दिन भी बड़ी मात्रा में गुटखे तंबाकु जप्त
मंदसौर। प्रतिबंध के बावजूद जिलेभर में बीड़ी, सिगरेट, गुटखे पाउच और तंबाकु बिक रहा है। तीन गुना दामों पर इसे बेचा जा रहा है। इसके बाद भी खपत में कोई कमी नहीं आई है। निश्चित तौर पर बाहर से माल मंदसौर जिले में पहुंच रहा है। जबकि जिले की सीमाएं चारों तरफ से सील कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार खाद्य सामग्री और माल वाहक वाहनों में इस नशे की तस्करी की जा रही है। भैसोदामंडी में एक रिटेलर की दुकान से एक लाख का माल पकडऩे के बाद वायडी नगर पुलिस ने बड़ी मात्रा में एक वेन से गुटखे और तंबाकु के पाउच जब्त किए है।
लॉक डाउन में अफीम और डोडाचूरा तस्करी पर विराम लग गया तो प्रतिबंध लगते ही गुटखा, सिगरेट, बीड़ी और तंबाकु की तस्करी शुरु हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले की सीमाओं पर हर वाहन की चेकिंग हा रही है। इसके बाद भी यह नशा जिले में प्रवेश कैसे कर रहा है? सूत्रों के अनुसार माल वाहक वाहनों और खाद्य सामग्री से भरे ट्रकों में भरकर इसकी तस्करी की जा रही है। मंदसौर ही नहीं, बल्कि जिलेभर में इसका सप्लाय किया जा रहा है। भानपुरा पुलिस ने भैसोदामंडी जैसी छोटी जगह से एक लाख रुपए का गुटखा सिगरेट जब्त कियाा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर होलसेलरों के पास कितना माल होगा?लॉकडाउन के दौरान भी इस नशे के प्रोडक्ट की बिक्री में कोई कमी नही आई है उल्टा प्रतिबंध के नियम का फायदा उठाते हुए दुगुने दाम में गुटखे और सिगरेट को बेच कर मुनाफा कमाया जा रहा है। बाजार दस रुपए के विमल के 20 से 35 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। बीडी का बंडल बीस रुपए की जगह चालिस में बिक रहा है। इसी तरह से बीडी सिगरेट पर भी पांच से दस रुपए ज्यादा लेकर नशा बेचा जा रहा है। कल भैसोदामंडी से पुलिस ने एक लाख रुपए के गुटखे तंबाकु पाउच जब्त किए थे। रात में ही वायडी नगर पुलिस ने एक वेन से बड़ी मात्रा में यह गुटखे तंबाकु जब्त कर तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
वेन से जब्त किया माल
कल भानपुरा पुलिस ने एक दुकान से एक लाख के गुटखे जब्त किए थे। इसके बाद बीती रात वायडी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेन से आठ कट्टे और दो बोरों में भरकर ले जाया जा रहा तंबाकु जब्त किया है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर महावीर मार्ग तिराहे पर दबिश दी गई। इस दौरान वेन एमपी ०९ एमडी २९६२ को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें आठ कटटे और दो बोरे मिले। जिसमें तंबाकु गुटखा मिला। पुलिस ने इस मामले में कार सवार पंकज पिता रामचंद्र निवासी कयामपुर, पवन पिता कैलाश निवासी कयामपुर और भैरुलाल पिता शंकरलाल निवासी बरखेड़ा पंथ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
चेहरा देखकर दे रहें गुटखा सिगरेट
विशेषकर पुराने इलाकों और कॉलोनियों में दुकानों पर गुटखे सिगरेट अंडर द काउंटर बेची जा रही है। दुकानदार अपने रेग्यूलर कस्टमर को चेहरा देखकर तुरंत सिगरेट दे देते हैं जबकि नए कस्टमर को पहले मॉल की शार्टेज बताकर मना कर देते हैं फिर अधिक दाम में बेच देते हैं। अधिक दाम का कारण होलसेलर द्वारा महंगा माल बेचना बताया जा रहा है। छोटी दुकानों पर माल बिकने के बाद भी खत्म नहीं हो रहा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि होलसेलर भी सिगरेट गुटखे बेच रहे हैं। अब होलसेलर के पास भी माल बाहर से ही आ रहा होगा।
शौक के हिसाब से दाम
वहीं बाजार में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले गुटखे और तंबाकू की भी प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक्री हो रही है। कई फेमस कंपनी के गुटखों को दो से तीन गुना अधिक कीमत में बेचा रहा है। कुछ दुकानदार केवल अपने आसपास या जान पहचान वाले रेगयूलर कस्टमर को ही गुटखा बेच रहे हैं वो भी महंगे दाम पर।
Chania