Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

जिले में 457 कन्ट्रोल की दुकानों से 2 लाख 18 हजार परिवार होंगे लाभान्वित
मंदसौर। एक माह के अन्तराल बाद अब जिले के गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मिलने वाला चावल नसीब हो पाएगा। मंदसौर नगर की 23 कन्ट्रोल दुकानों के माध्यम से आगामी सोमवार के दिन से गरीब परिवारों को चावल मिलना प्रारंभ हो जायेगें। नगर की 17 दुकानों तक खाद्य विभाग द्वारा चावल पहुंचा दिया गया है। नगर में 23 कन्ट्रोल की दुकानों के माध्यम से 24 हजार परिवारांे को चावल मिल सकेगें। इनके साथ ही ग्रामीण क्षैत्रों में संचालित कंट्रोल की कुछेक दुकानों पर तो विगत 2 से 3 दिनों से गरीब परिवारों को चावल मिलने भी प्रारंभ हो गये है। जिले में 457 दुकानों के माध्यम से 2 लाख 18 हजार परिवारों तक चावल का वितरण होना है। उल्लेखनिय है कि केद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर कफ्र्यू के ऐलान होने के दुसरे ही दिन केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा चैनलों के माध्यम से घोषणा 26 मार्च के दिन की गई थी। इस योजना में मिलने वाला गेहूॅ या चावल को जिले मेेें पहुंचने का समय ही एक माह लग गया है। केन्द्र सरकार द्वारा गेहॅू या चावल के साथ ही गरीब परिवारों को दाल के वितरण की घोषणा भी की गई थी परन्तु दाल अभी तक जिले में नहीं पहुंच पाई है, जिसकेे कारण गेहॅू या चावल से लाभान्वित परिवारों को दाल की उपलब्धता हेतु जून माह तक इंतजार करना पड सकता है। प्रधानमंत्री गरीब परिवारों के प्रति सदस्य अनुसार 5-5 किलों मिलेगें। देरी होने के कारण गरीब परिवारों को अप्रेल व मई माह यानि दो माह के चावल मिलने प्रारंभ हो गये है। इस योजना में प्रति सदस्य दो माह के अनुसार 10-10 किलो चावल मिलेगें। उधर दुसरी ओर राज्य शासन के निर्देश पर उक्त चावल का वितरण कंट्रोेल की दुकानों से शासकीय कर्मियों की उपस्थिति में हो सकेगा। इसके लिये खाद्य विभाग द्वारा कर्मियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है।
कोरोना महामारी के संकट से जुझने वाले गरीब परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत प्रति कूपनधारी परिवार को गेहॅू या चावल के साथ ही दाल से लाभांवित करने की योजना को मूर्तरूप दिया। विगत 25 मार्च से देश भर में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को भगाने हेतु कफ्र्यू का ऐलान किया गया। इसी के एक दिन बाद ही केन्दीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने चैनलों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के साथ ही गरीब परिवारों को गेहूॅ या फिर चावल मंदसौर जिले में पहुंचने का समय ही एक माह लग गया। जिले में जबलपुर से रतलाम पहुंचा चावल पाॅच दिनों पूर्व ही आना शुरू हुआ। गेहूॅ के बदले चालव गरीब परिवार के सदस्यों को मिलेंगे। गरीब परिवारों को चावल केे वितरण के साथ दाल भी मिलना थी लेकिन दाल अभी जिले में नहीं पहुंच पाई है। इस योजना में जिले के 457 कंट्रोल की दुकानों के माध्यम से 2 लाख 18 हजार परिवारों को चावल मिल सकेंगे। इसके साथ ही मंदसौर नगर के 23 कंट्रोल की दुकानों से 24 हजार परिवार इस योजना से लाभांवित होंगे। राज्य सरकार द्वारा तय किया गया है कि कंट्रोल के माध्यम से गरीब परिवारों को वितरण होने वाले चावल के समय शासकीयकर्मी की भी मौजूदगी रहेगी। इसके लिये खाद्य विभाग तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों की सूची को अंतिम रूप देने में लगा है। सहायक जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार ग्रामीण क्षैत्रों में पंचायत सचिवों और शहरी क्षैत्रों में नगरीय निकायों के कर्मियों की तैनाती करना सुनिश्चत किया गया है।
जिले में चावल की उपलब्धता होते ही ग्रामीण क्षैत्रों की कुछेक कंट्रोल की दुकानों के माध्यम से चावल का वितरण होना भी प्रारंभ हो चुका है। मंदसौर नगर की 23 कंट्रोल की दुकानों में से 17 दुकानों तक खाद्य विभाग चावल पहुंचा चुका है। इन 23 दुकानों में से नगर की एक या दो दुकानों तक इस योजना में मिलने वाला मार्ग को सील करने के कारण नहीं पहुंच सकेगा, जिसमें बडा चैक की एक कंट्रोल दुकान शामिल है। नगर की 23 दुकानों पर चावल की उपलब्धता होते ही सोमवार से गरीब परिवारों को चावल का वितरण होना शुरू हो जाएगा।


Chania