Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
मृतक बुजुर्ग के परिवार की 5 रिपोर्ट संदेहास्पद, फिर जाएंगे सेम्पल,सभी को किया आइसोलेट
मंदसौर । शहर की पहली कोरोना पॉजीटिव 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई हे । नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इस युवती का दूसरी बार कल पुनः और सैंपल जाएगा दूसरी बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गोल चौराहा क्षेत्र को राहत भरी सांस मिलेगी।इसके अलावा गुदरी के बुजुर्ग के पांच निकट परिजनों की रिपोर्ट सन्देहास्पद है जो ना नेगेटिव है ना पॉजीटिव, इसके बाद ये पांच सेम्पल फिर से जांच के लिए भेजे जा रहे हैं । पाँचो लोगो को देर रात में आइसोलेट किया गया , इससे पहले ये होम कोरेन्टीन में थे।
मन्दसौर की 23 रिपोर्ट देर रात आने की खबर है  23 में से 1 की रिपोर्ट रिजेक्ट और 5 अस्पष्ट होने से पुनः सेम्पल भेजे जाने की तैयारी। बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।उधर प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद गुरूवार की सुबह अधिकांश कारोबार शुरू होने लगे लेकिन जैसे ही दुकाने खुली थोड़ी ही देर में कई दुकाने वापस बंद करा दी गई।इस संबंध मे जिला कलेक्टर मनोज पुष्प से चर्चा अनुसार सुबह खुलने वाली दुकानों को बंद करवाने के निर्देश नहीं दिए गए हैं केवल 5 की संदेहास्पद रिपोर्ट आने पर पुनः सैंपल लेकर भेजने को कहा गया है।उधर पुलिस ने पूरा बाजार बंद करा दिया कई जगह तो बंद कराने के लिये पुलिस ने अनाउंसमेंट भी किया।
उधर कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 12273 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 12273 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 2648 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 54 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 9571 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 773 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 655 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 9 पोजिटीव और 2 कोरोना प्रभावितों की मृत्‍यु । 594 नेगिटिव पाये गये है एवं 51 सेम्‍पल रिजेक्‍टेड हुए है तथा 1 सेम्‍पल रिपिटेड कराया गया है। 118 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष थे जिसमें से गुरुवार की देर रात 23 की और रिपोर्ट मिली, जिसमे 5 संदेहास्पद है, 1 रिजेक्ट तथा 17 नेगेटिव है।

Chania