Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर । मंदसौर में पहली कोरोना पॉजिटिव युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लग रहा था कि शहर कोरोना से मुक्त होने की और बढ़ रहा है लेकिन गुरूवार की शाम आई खबर ने पुरे जिलेंवासियो की चिंता बड़ा दी । एक ही दिन में जिला औरेंज झोन से रेड झोन में आ गया । गुदरी के वृध्द बुजुर्ग से जुड़े 10 लोगों के सेम्पल पॉजिटिव आऐ जिसके बाद तत्काल सभी को कोविड सेन्टर पर आईसोलेट किया गया ।
जानकारी के मुताबिक गुदरी के जिस वृध्द की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके परिवार और उससे जुड़े 65 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे इसमें से 10 लोगेंं के सेम्पल पॉजिटिव मिले है इससे पहले बुधवार की देर रात प्रशासन को 23 सेम्पल की रिपोर्ट मिली थी जिसमें से 17 नेगेटिव थी और 6 अस्पष्ट थी जिसके बाद 6 में से 5 लोग होम क्वारंटाईन में थे इन्हे तत्काल रात में ही सेन्टर पर आईसोलेट किया गया था जहां एक महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही थी । कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 5 में से दो महिलाओं की तबीयत खराब है एक महिला को लकवा है और दुसरी गर्भवती है । एक महिला की तबीयत रात में खराब हो गई थी जिसके उपचार के बाद उसकी स्थिति भी ठीक है फिलहाल तबीयत सबकी ठीक है । उधर गुरूवार का पुरा दिन आशंकाओं में ही गुजरा क्योंकि लोगों को जैसे ही पता लगा कि 6 रिपोर्ट अस्पष्ट है इससे लोगों की चिंताऐ बढ़ गई थी लेकिन गुरूवार की शाम होते-होते ये चिंताऐ पुरी तरह से सही साबित हो गई, एक साथ 10 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने पुरे जिलें को संकट में ला खड़ा किया है । कलेक्टर मनोज पुष्प एवं सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता ने बताया कि गुदरी के वृध्द मृतक के परिवार की 8 महिलाऐ और 2 पुरूषों सहित 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके अलावा 6 रिपोर्ट जो अस्पष्ट थी उनके सेम्पल दोबारा भेज दिए गए है उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है । पहली कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव एआ गई है।
जनसारंगी की आशंका सही साबित हुई
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों को लेकर दैनिक जनसारंगी लगातार जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करा रहा है दो दिन पहले ही जनसारंगी ने सवाल उठाया था कि गुदरी के जिस वृध्द की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आया है उसका स्वास्थ्य परीक्षण खिलचीपुरा की महिला के कोरोना पॉजिटिव होते ही क्यों नही  किया गया जबकि इस महिला का नाता गुदरी क्षेत्र से बताया जा रहा था जिसको लेकर क्षेत्र को कंटेन्टमेन भी घोषित किया गया था इस क्षेत्र में रहने वाले मृतक बुजुर्ग बीमार भी थे कंटेन्टमेन एरिया मे भी थे बावजुद इसके उनका स्वास्थ्य परीक्षण नही हुआ था यदि समय रहते बुजुर्ग का स्वास्थ्य परीक्षण हो जाता तो उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाती ।
Chania