Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

व्यापारियों ने विरोध कर सचिव को की शिकायत
मंदसौर - गुदरी और मुल्तानपुरा में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही प्रशासन द्वारा मंडी में नीलामी व खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी थी लेकिन सब्जी मंडी व्यापारी बाहर से गाड़ियां में सब्जी मंगाकर बिना परमिशन के ही माल बेच रहा। मंडी थोक सब्जी विक्रेता अध्यक्ष सहित अन्य व्यापारियों ने इसकी शिकायत सचिव से की है। वहीं बाहर से आई गाड़ियों में कोरोना का खतरा भी बडने की आशंका है। क्योंकि बाहर से आई गाड़ियों के ड्रायवरों की ना तो जांच हो रही है। ऐसे में एक चूक कहीं फिर से जिले में कोरोना का विस्फोट नहीं कर दें।
मंगलवार को सब्जी मंडी व्यापारी राजकुमार कोटवानी व प्रकाशचंद कोटवानी द्वारा बिना परमिशन के ही मंडी में करीब तीन से चार ट्रक में सब्जी उतारी जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नीेंबू, गुजरात की मिर्ची और राजस्थान के आलू की ट्रक खाली हुई। जिसके बाद कई शहर के नागरिक व अन्य सब्जी विक्रेता माल भी बेच दिया। जबकि प्रशासन द्वारा शहर में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या बढ़ने के बाद से ही मंडी में निलामी कार्य बंद था। सूचना मिलने पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष भगवानदास मेघनानी सहित कुछ व्यापारी मंडी पहुंचे और इसका विरोध जताया। उन्होने इसकी शिकायत मंडी सचिव को भी की है।
जिले के किसानों का हो रहा नुकसान
इसमें सबसे बड़ी बात यह थी कि बाहर से आई सब्जी की बिक्री हो रही है लेकिन जिले के किसानों की सब्जियां सड़ रही है जिससे किसानों को जिले आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। जिले के सैकड़ों किसानों ने कई एकड़ में सब्जी और फलों की खेती की थी, लेकिन लाॅकडाउन के कारण किसान अपनी फसलों को बेच नहीं पा रहे है। इससे खेतों में ही फसल सड़ रही है। अब मजबूर किसान फसलें निकालकर या तो फेंक रहे है या मवेशियों को खिला रहे। ऐसे में बाहर से सब्जी लाकर बेच रहे मंडी व्यापारी जिले के किसानों का ही नुकसान कर रहे है।
एक चूक कहीं भारी ना पड़ जाए
व्यापारी द्वारा बिना परमिशन के राजस्थान, गुजरात आदि से सब्जी मंगवाई जा रही है। लेकिन वर्ममान में जिले में एक जरा सी चूक का गंभीर  परिणाम शहर की जनता को भुगतना पaड़ सकता है। क्योंकि बाहर से आ रही ट्रकों के चालकों और उनके सहयोगी से कहीं खतरा पैदा ना हो जाए। वहीं मुल्तानपुरा मंडी में मुल्तानपुरा क्षेत्र से कई लोग आते हैं जिसके बाद संक्रमण बढ़ने का खतरा ओर भी ज्यादा है। ऐसे में व्यापारियों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है
व्यापारी राजकुमार कोटवानी बाहर से सब्जी मंगाकर मंहगे दामों में बेच रहे है। आज भी कई गाड़िया खाली हुई और बेच दी। लेकिन मंडी बंद है। ऐसे में बिना परमिशन के ही माल कैसे बेच सकते है। सचिव को शिकायत की है।
भगवान दास मेघनानी, थोक सब्जी मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष, मंदसौर
Chania