Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
 
मॉस्क के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए किसान
मंदसौर निप्र । जिले में अफीम का तौल 6 मई से प्रारंभ हो गया। अफीम गोदाम में स्थित प्रथम व द्वितीय खंड के कार्यालयों एक दिन  पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बुधवार को खंड एक में पहले दिन 32 व खंड दो में 42 किसान अफीम लेकर आए। वहीं मंदसौर तृतीय खंड का तौल 8 मई से सीतामऊ के शहनाई गार्डन में होगा। अफीम लेकर आने वाले किसानों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखने को कहा गया। किसानों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क भी उपयोग किया। इसके अलावा कार्यालय पर हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था भी मौजूद थी। 
केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग द्वारा इस बार कोरोना महामारी के चलते लगभग एक माह देरी स बुधवार को अफीम तोल शुरु हुआ। मंगलवार को जिन गांवों के किसान अफीम लेकर आने वाले थे, उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां कर ली थी। मंदसौर प्रथम खंड व मंदसौर द्वितीय खंड के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों का तौल जिला मुख्यालय पर अफीम गोदाम पर ही हुआ। वहीं मंदसौर तृतीय खंड कें अंतर्गत आने वाले सीतामऊ, सुवासरा और मल्हारगढ़ तहसील के गांवों के किसानों का तौल 8 मई से सीतामऊ के शहनाई गार्डन में होगा। जिला अफीम अधिकारी प्रथम खंड अनिलकुमार शर्मा ने बताया कि तौल के दौरान शारीरिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से कराया गया। कार्यालय पर किसानों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की गई। सभी किसान मास्क पहनकर आए और सभी सावधानियों का पालन भी किया। बुधवार को ग्राम बाग्या ओर टोलखेड़ी के 32 किसानों को बुलाया था। तौल कार्यक्रम दो पारी में हुआ।  जिला अफीम अधिकारी द्वितीय खंड प्रियरंजन ने बताया कि खंड के अधीन मल्हारगढ़ तहसील के किसानों का अफीम तौल नारकोटिक्स कार्यालय पर हुआ । पहले दिन ग्राम धाकड़ी ओर फतेहपुर के 42 किसानों को अफीम लेकर बुलाया गया था। गरोठ खंड के निरीक्षक योगेश नंदवाल ने बताया कि शामगढ़, गरोठ व भानपुरा तहसीलों के किसानों की अफीम का तौल गरोठ खंड में हुआ। पहले दिन ग्राम बरखेड़ा राठौर, हरनावदा ओर हतई से दो पारी में 50 किसानों को बुलाया गया था। जिला अफीम अधिकारी तृतीय खंड विनोद मीणा ने बताया कि खंड के अधीन सुवासरा, सीतामऊ और मल्हारगढ़ तहसील के कुछ गांवों के किसानों की अफीम का तोल 8 मई से सीतामऊ में स्थित शहनाई गार्डन में होगा। इसके लिए तैयारियां की जा चुकी है। 
पिछले वर्ष इतनी अफीम का हुआ था तौल
खंड अफीम
प्रथम खंड -31 टन
द्वितीय खंड -36 टन
तृतीय खंड -25 टन
गरोठ खंड -5 टन 600किलो
Chania