Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

भानपुरा। ग्राम सुतलीखेड़ा क्षेत्र में  जंगल में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी हुई है ,वही रविवार को नवागत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए साथ ही घटना को जल्द से जल्द ट्रेस करने को कहा। मामला कुछ यू है कि गुरुवार शुक्रवार की रात्रि में ग्राम सुतलिखेड़ा निवासी 40 वर्षीय महिला श्यामू बाई पति रतन सिंह की हत्या अज्ञात बदमाशों के द्वारा कर दी गई थी।महिला का शव शनिवार को  गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला ।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी  तथा पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई कर मामले में जांच प्रारंभ की ,अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जांच कर रहे एस आई लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि महिला की पीएम रिपोर्ट मैं हत्या गला घोट कर करना साबित हुआ है पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ की है ।रविवार को तकरीबन चार से पांच संदिग्धों को पुलिस थाने लेकर पहुंची थी जहां कड़ाई से पूछताछ की गई ।एस आई राजपूत का कहना है कि महिला गरीब परिवार से है ऐसे में महिला की हत्या किन कारणों से की गई है इसका जल्द पुलिस पता लगाने में जुटी है।जानकारी के अनुसार नवागत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी  गरोठ भानपुरा पहुंचे ,यहां गरोठ भानपुरा थाने  का निरीक्षण किया साथ ही भानपुरा क्षेत्र में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस कप्तान घटनास्थल पर भी पहुंचे थे,इस दौरान भानपुरा एसडीओपी थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे।
नवागत कप्तान  ने समझी जिले की रचना
मंदसौर से गरोठ तक के थानों का किया अवलोकन
मंदसौर निप्र। नवागत पुलिस कप्तान सिद्वार्थ चौधरी कामकाज संभालने के  पहले ही दिन जिले की रचना को समझने के लिये निकल पड़े, उन्होने मंदसौर शहर के बाद गरोठ तक के थानों का अवलोकन किया, इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को ठीक पाया लेकिन कुछ सुधार के भी निर्देश दिये।
एसपी श्री चौधरी ने बताया कि वर्तमान में फोकस कोरोना संकट पर ही है लेकिन  पुलिस के मूल काम गुण्डा तत्वों को पकड़ना और अपराधों को काबू करना भी है इसको लेकर पुलिस को निर्देश दिये गये हैं। मंदसौर जिले की पुलिस द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। गरोठ क्षेत्र में सभी थाने बेहतर काम कर रहे हैं। वहां से राजस्थान की बार्डर भी लगती है इसको लेकर निर्देश दिये गये है। पहली नजर में आज पूरे जिले का अवलोकन किया है हालांकि बाजार बंद है लेकिन फिर भी मंदसौर जिला खुबसूरत है, प्राकृतिक छटाओं से भरपूर है।
Chania