Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर निप्र । अशोक नगर खानपुरा में कोरोना के पॉजीटिव मरीज होने के कारण प्रशासन ने कं टेन्मेंट एरिया घोषित किया हुआ है जिसके बाद इधर से बाहर आने-जाने के रास्ते को तो प्रशासन ने बेरिकेटिंग कर सील कर दिया है लेकिन फिर भी लोगों ने कच्चें रास्ते बना लिये जिसके बाद आज मौके पर पुलिस पहुंची और इन रास्तोंको जेसीबी की सहायता से खोदा और रास्तों को बंद कर दिया।

शनिवार को नवागत पुलिस कप्तान सिद्वार्थ चौधरी ने कन्टेन्मेंट एरिया पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और कमियों को दुरूस्त करते हुए सुधार के निर्देश दिये थे जिसके बाद आज पुलिस ने अशोक नगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को पुख्ता किया। रविवार की सुबह नगर पालिका की जेसीबी इस क्षेत्र में पहुंची और कच्चें रास्तों को खोदकर खाई बना दी गई ताकी लोग इधर से बाहर नहीं निकल पाए। उधर पुलिस सभी कंटेन्मेंट एरिया पर ड्रोन कैमरेसे नजर रख रहीं है जहां भी लोगों की आवाजाहीं ड्रोन में दिखती है तत्काल पुलिस जवान वहां पहुंच जाते है और लोगों की आवाजाही को रोकते है।

राशन  में सोश्यल डिस्टेन्सिग भूले लोग, पुलिस ने समझाया
खिलचीपूरा क्षेत्र में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला था जो अब ठीक होकर घर जा चूका है लेकिन लोगों को सावधानी की जरूरत है ताकी दूसरा कोई भी संक्रमित ना हो लेकिन कुछ लोग मानने के लिये तैयार ही नहीं है । रविवार को इसी क्षेत्र में राशन लेने के  लिये लोग सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गये इसकी खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन को लगी तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया गया।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खिलचीपूरा द्वारा पात्र लोगों को राशन की दूकान से निःशुल्क राशन बांटा जा रहा था लेकिन इसे लेने के लिये एक साथ सैकडों लोग पहुंच गये जिन्होने कोरोना से बचने के लिये जरूरी सावधानी भी  नहीं बरत रखी थी। बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे लेकिन कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था ओर ना ही सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। सोसायटी पर पदस्थ कर्मचारी लोगों को समझा भी रहे थे लेकिन फिर भी लोग मानने के लिये तैयार नहीं थे इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ जमा कर रहे लोगों को मौके से हटाया और लोगों को समझाया भी कि कोरोना से बचना है तो सावधानी जरूरी है यदि सावधानी नहीं रखी तो कोरोना का शिकार बन सक ते है। उल्लेखनिय है कि खिलचीपूरा की महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया था जिसके बाद से लोगों की आवाजाही बंद थी ऐसे में महिला की रिर्पोट नेगेटिव आने और कोरेन्टीन अवधी पूरी होने के बाद एरिया खोल दिया गया था लेकिन इसके बाद लोग  एकदम से बाहर निकलने लगे   इसी के चलते राशन की दूकान पर भीड़ जमा हो गई जिसे बाद में पुलिस ने हटाया।
Chania