Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता


मंदसौर निप्र।प्रशासन धीरे-धीरे बाजारों को खोले जाने की योजना बना रहा है और इसी के मुताबिक बाजार खुल भी रहे है। सुबह किराना बाजार को खोले जाने की अनुमती है लेकिन सोमवार को जनरल स्टोर्स और दूसरे बाजार भी खुल गये, जहां तत्काल पुलिस पहुंची और इन दूकानों को बंद कराया।

प्रतिदिन किराना और दूसरा बाजार खुलने से अब बाजार में भीड़ कम होने लगी है जिसे सामान की जरूरत है वे ही खरीददारी के लिये बाजार में आ रहे है लेकिन कई व्यापारी बिना प्रशासन की अनुमति के ही अपनी दूकाने खोलने के लिये उतावले हो रहे है। सोमवार को मंदसौर के कालाखेत सहित दूसरे क्षेत्रों में जनरल स्टोर्स खुल गये, कुछ जगहों पर होटल भी खुलने लगी थी लेकिन तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ओर इन दुकानों को बंद करवाया। वैसे तो बाजार में बहुत कम भीड़ हो रहीं है लेकिन फिर भी कंटेन्मेंट एरिया मंडी गेट के आसपास की दूकानों पर भीड़ भाड़ हो रहीं थी जिस पर यहां तैनात पुलिस कर्मी लगातार जनता को और दूकानदारों को समझाईश दे रहे थे जो लोग मानने को तैयार नहीं थे उन्हें चेतावनी भी दी गई।

 

कंटेन्मेंट एरिया में जरूरी सामान की मांग

वैसे तो प्रशासन कंटेन्मेंट एरिया में दूध, सब्जी इत्यादि जरूरी सामानों की आपूर्ति सतत रूप से करा रहा है लेकिन फिर भी सोमवार को कंटेन्मेंट एरिया गुदरी में लोगों ने जरूरी सामान नहीं आने का हवाला देते हुए विरोध किया। क्षेत्र की कुछ महिलाएं एकत्र हो गई और कंटेन्मेंट एरिया से बाहर निकलने लगी, उन्हें पुलिस ने रोका तो उन्होंने कहा कि दूध और सब्जी अंदर नहीं आ रहीं है जिसकी उन्हें आवश्यकता हैं। पुलिस ने इन्हें एरिये से बाहर नहीं निकलने दिया और सब्जी और दूध के व्यवसाईयों को भेजकर सामाना की आपूर्ति सुनिश्चित कराईं ।

 

कंटेन्मेंट एरिया के बेरिकेट्स खोलने पर किया विरोध

गुदरी कंटेन्मेंट एरिया होने के बाद भी इस क्षेत्र मेंकाम कर रही स्वास्थ्य टीम ने खुद ही बेरिकेट्स हटाकर कंटेन्मेंट एरिये के बाहर सर्वे शुरू कर दिया जिसका क्षेत्रिय पार्षद पति युसूफ खेडीवाला ने विरोध किया। उनका कहना था कंटेन्मेंट एरिया की व्यवस्था अलग होती है यहां से किसी को भी बाहर निकलने की अनुमती नहीं होती है। इस क्षेत्र में जो भी आता है जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वह भी पूरी तरह से सेनेटाईज होने के बाद ही बाहर निकलता है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को तो इन नियमों का पालन करना ही चाहिये। खेड़ीवाला ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेरिकेट्स वापस से लगवाएं।

 
Chania