Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

ग्राम सुतलीखेड़ा मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार
भानपुरा निप्र । भानपुरा थाने के ग्राम सुतलीखेड़ा में विगत दिनों झाडियों में एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने इस मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी और मृतिका की देवरानी के बीच संबंध होने की बात को लेकर आरोपी को मृतिका द्वारा बदनाम किया जा रहा था। इसके बाद आरोपी ने मृतिका के साथ संबंध बनाए। बाद में उसे सुनसान जगह पर बुलाया। इसके बाद उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 9 मई को सुतलीखेड़ा के पास रेवा नदी के नजदीक झाडियों में एक महिला की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त रतनसिंह पिता कालूसिंह  निवासी सुतलीखेडा ने अपनी पत्नी के रूप में की।  पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम सुतलीखेड़ा का रहने वाला जसवन्त सिंह पिता दाणीसिंह सौंधिया राजपुत मजदूरी करता है , वह अविवाहित  होकर मृतिका की देवरानी से करीब 02 वर्ष से प्रेम संबंध थे । विगत 02 माह पूर्व मृतिका व उसकी देवरानी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद मृतिका ने अपनी  देवरानी व उसके पिता रणजीत को गाँव से भगा दिया था जिस पर वह अपने पिता रणजीत के साथ अपने मायके चन्दवासा में रहने लगी थी।  इसके साथ ही मृतिका ने पुरे गाँव में अपनी देवरानी के साथ अवैध संबंध की बात को लेकर आरोपी की बदनामी कर दी थी। मृतिका ने पुरे गाँव में आरोपी जसवंत सिंह को चरीत्रहीन बताते हुए  कई औरतो के साथ अवैध संबंध होने की बाते फैला दी थी। इसी बात से आहत होकर आरोपी जसंवत सिंह मृतिका से रंजीश रखने लगा था। इसी रंजीश के चलते आरोपी जसवंत सिंह ने मृतिका को मारने के लिये योजना अनुरूप मृतिका से पहले व्यवहार बनाकर नजदीकिया बढ़ाना शुरू की । इन दोनों के मध्य नजदीकिया बढक़र संबंध प्रगाढ़ हो गए थे। इसी के चलते जसवंत सिंह ने मृतिका को अकेले मिल कर उसे बदनाम न करने व उसकी देरानी को पुन: गॉव में लाने का आग्रह करने पर मृतिका ने त्वरित इंकार कर दिया जिस पर जसवंत सिंह ने मृतिका को जान से खत्म करने की ठान ली तथा योजना के अनुरूप अवसर की तलाश करते हुए आठ मई को फोन से सम्पर्क कर नदी किनारे सुनसान जगह पर मिलने के लिये बुलाया तथा उसके मिलने आने पर नदी में झाड़ीयों की आड़ में ले जाकर संबंध बनाने के लिये राजी किया तथा संबंध बनाते समय उसके बदन पर पहनी साड़ी से ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी एवं साक्ष्य छुपाने की नियत से उसके शव को झाडियों की आड़ में फेंक दिया व उसका मोबाईल, चप्पल व अन्य वस्तुए घटना स्थल से हटा दी।

Chania