Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मजदूरों का गुस्सा;- सरकार नही कर रही मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था
टकरावद(पंकज जैन)सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए वतन वापसी हेतु विमान चलाये गए लेकिन देश मे ही एक राज्य से दुसरे राज्य में गए गरीब मजदूरो के लिए कोई ठोस कदम नही उठा पाई जिससे कुछ लोग पैदल चलकर गांव को लौट रहे तो कुछ ने बाइक ख़रीदकर घर की ओर रवानगी डाली लेकिन बहुत से ऐसे गरीब मजदूर भी फसे हुए है जिनको घर जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नही हो रही तो पेट भरने के भी लाले पड़ गए।
मजदूरों की पीड़ा उनकी जुबानी
-मध्यप्रदेश के लोगो को ल ेजाने की कोई व्यवस्था नही-
मल्हारगढ तहसील के गरनाई निवासी अमरसिंह रावत ने बताया कि  में परिवार सहित आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी सिटी से 50 किमी दूर कोतापेटा में पानीपूरी का ठेला  लगाते है लॉकडाउन के कारण व्यवसाय भी बन्द है हमारे पास जो पैसा था वह भी खत्म हो गया  सरकार ने भी कोई मदद नही की हमारे पड़ोसियों ने जनसहयोग कर हमारे खाने पीने की व्यवस्था की लेकिन अब उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए  हमने गांव आने के लिए पँचायत में भी सम्पर्क किया लेकिन कुछ नही हुआ हमारे यहा से 200 किमी दूर विजयवाडा से रेल जा रही है जिसका भोपाल का 3000 रुपये किराया है मेरे पास इतना पैसा भी नही की सभी परिवार वालो के इतने महंगे टिकट ले सके व टिकिट भी समय पर नही मिल रहे   हमारे आसपास से बिहार,उत्तरप्रदेश व उड़ीसा के मजदूरों को वहां की सरकारों ने बसे भेजकर बुला लिया लेकिन।मध्यप्रदेश से कोई व्यवस्था नही हुई हमने सभी जगह गुहार लगाई लेकिन कुछ नतीजा नही निकला।
 मल्हारगढ तहसील के बरखेड़ा डांगी निवासी कन्हैयालाल प्रजापति ने बताया कि में आंध्रप्रदेश के काकिनाडा जिला ईस्ट गोदावरी में फसा हुआ है मेरे बीबी बच्चे परेशान है आंध्रप्रदेश सरकार हमारी मदद नही कर रही है हम मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते है किसी भी प्रकार हमें यहां से निकाल लो हम बहुत परेशान है।
मैं बद्रीलाल डांगी गांव बरखेड़ा डांगी तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मैं यहां आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में फंसा हुआ हूं मैं यहां पानीपुरी का ठेला लगाता हूं लोक डाउन की वजह से मैं यहां फंसा हुआ 2 महीने से ज्यादा हो गया मेरे साथ मेरी फैमिली है में बहुत परेसान हु कोई हमारी मदद नही कर रहे है हमने सभी जगह मदद मांगी लेकिन किसी ने नही सुनी।
बरखेड़ा डांगी निवासी रूपसिंह डांगी ने बताया कि में परिवार सहित आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में पानीपूरी का ठेला लगाने गया था कोरोना के कारण सभी काम बंद है जेब के पैसे भी खर्च हो गए व सरकार द्वारा भी कोई मदद नही की जा रही में परिवार सहित घर जाना चाहता हु कोई हमारी मदद करे जिससे हमारी परेशानी दूर हो वरना हमे भूखे मरना पड़ेगा।

Chania