Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

सीमा पर सुस्त हुई पुलिस, कार्यप्रणाली फिर फोड़ सकती है कोरोना बम
होटल में ठहरे हुए थे बड़वानी के लोगों को किया क्वारंटाईन

मदंसौर निप्र । शहर में निर्धारित समय के लिए कुछ गतिविधियों को छूट देने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन सीमा पर सख्ती जरुरी है बावजूद  इसके विपरित सीमा पर पुलिस सुस्त हो गई है। यहीं कारण है कि इंदौर, मुंबई और राजस्थान के क्षेत्रों से भी लोगों के बेरोकटोक प्रवेश होने की सूचना मिल रही है। जिसका उदाहरण आज देखने को भी मिल गया। बड़वानी के शराब कंपनी से जुड़े लोग बिना किसी अनुमति और सूचना के मंदसौर में प्रवेश कर गए। यहीं नहीं उन्हें यहां पहुंचने के बाद होटल में कमरा भी मिल गया।
लॉक डाउन में शहर की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। अभी भी अन्य राज्यों या शहरों से प्रवेश के लिए नियमानुसार अनुमति लेने के बाद ही प्रवेश दिए जाने का नियम है। कुछ दिनों पहले तक बकायदा सीमा पर चेकिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण तक किया जा रहा था, लेकिन शहर में दी गई छूट के बाद पुलिस भी सीमा पर सुस्त हो गई है। यहीं कारण है कि अन्य जगहों से लोगों के प्रवेश की सूचना मिल रही है। राजस्थान और महाराष्ट­ के क्षेत्रों से भी लोग आ रहे हैं। इसकी जानकारी न प्रशासन को है और न ही स्वास्थ्य विभाग को। लोग बिना अनुमति के प्रवेश कैसे कर रहे हैं, यह यक्ष प्रश्र है। हालंाकि यह लापरवाही शहर में कोरोना बम फोड़ सकती है। इंदौर जैसी कई जगहों पर कोरोना कहर बरपा रहा है। ऐसे में अगर एक भी कोरोना पॉजीटिव इस लापरवाही के चलते शहर में प्रवेश कर गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसका कारण यह भी है कि छूट के बाद लोगों की भीड़ बाजार में उमडने लगी है। लॉक डाउन जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा। लोग बेवजह भी बाहर निकलकर टहलते हुए नजर आ रहे हैं।
बड़वानी से आए शराब कंपनी के लोग
मन्दसौर कोरोना महामारी के कारण पूरे देश की होटलों को बंद किया गया है और किसी भी बाहरी के शहर में प्रवेश के पहले प्रशासन को सूचना देना जरुरी है। हालंाकि बड़वानी के कुछ लोग बिना सूचना और अनुमति के शहर में प्रवेश कर गए। इसके बाद होटल बसेर में उन्होंने कमरा भी लिया। यहां होटल मालिक ने भी उन्हें रुकने के लिए अनुमति दे दी। जबकि शहर ही नहीं, बल्कि देशभर में कई जगहों पर होटल बंद है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि यह लोग शराब कंपनी से जुड़े हुए है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें क्वारंटाईन किया गया। बिना अनुमति के शहर में यह लोग प्रवेश कैसे कर गए, होटल मालिक ने इन्हें कमरा कैसे दे दिया यह सभी प्रश्र पुलिस जांच का विषय है।

बाहर से आने वालों की जानकारी सामने आते हीं उनका परीक्षण कराया गया हैं। ये लोग मंदसौर आकर होटल में रूक गये लेकिन जानकारी सामने नहीं आई इसमें कहां चूक हुई है इसका परीक्षण करा रहे है। इसके अलावा आज बाजार में छूट मिलने के बाद बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी इसको लेकर भी परीक्षण कर नई योजना बना रहे है।
सिध्दार्थ चोधरी
एसपी

Chania