Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

नीलम शाह के समीप लगेगी पनडूब्बिया, धानमंडी का ट­ांसफार्मर भी शिफ्ट होगा,जेसीबी, पौकलेन लगाकर नपा निकालेगी गाद,
विधायक श्री सिसोदिया और नपाध्यक्ष श्री कोटवानी ने किया अवलोकन

मंदसौर निप्र । पिछले वर्ष  हुई  भीषण बारिश और बाढ़ के कारण मंदसौर की धानमंडी सहित कई नीचली बस्तियां जलमग्न हो गई थी, व्यापारियों का करोडों का नुकसान हुआ कई लोग बेघर हो गये और कई अब तक इस दर्द से उभर कर वापस अपना आशियाना बना नहीं पाएं है। इस दर्द भरी दास्ता को पूरा एक वर्ष होने को है बारिश सीर पर है लेकिन मंदसौर शहर के  प्रमुख व्यापारिक केन्द्र धानमंडी सहित कई नीचली बस्तियों को डूबाने वाले बुढ़े हो चूके पंप हाउस की अब तक सूध नहीं ली जबकी विधायक यशपालसिंह सिसोदिया इसकों लेकर लगातार आगाह करा रहे है। दो दिन पहले दैनिक जनसारंगी ने भी इसकों लेकर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराया।  गुरूवार को विधायक यशपालसिंह सिसोदिया जनता को बाढ़ से बचाने की कवायद के लिये नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी के साथ पंप हाऊस पर पहुंचे और बाढ़ से शहर की जनता को बचाने की कार्ययोजना को हरी झंडी दी।
विधायक श्री सिसोदिया और नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने करीब तीन घंटे तक पंप हाउस पर रूककर  जलभराव की स्थिति को देखा, इंजीनियरों की योजना को समझा और उसकी खामियों को दूर कर पूरी योजना को हरी झंडी दी। बारिश सिर पर है, और शहर को बाढ़ से बचाना भी है इसकों लेकर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने नपा को साफ तौर पर कहा कि युद्व स्तर पर काम करना पड़ेगा। नपा अपने सारे संसाधन लगाएंगी ताकी बारिश से पहले काम पूरा हो जाये। इसके अलावा विधायक श्री सिसोदिया से चर्चा के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी सिंचाई, जलसंसाधन और विघुत मंडल की एक संयुक्त टीम बनाई है जो तक्ताल शहर को जलभराव से बचाने के सारे प्रबंध करेगी।
विधायक श्री सिसोदिया ने नपाध्यक्ष रामकोटवानी और नपा अमले के साथ गुरूवार को मंदसौर शहर के धानमंडी, नीलम शाह दरगाह तथा  पूराने कलेक्ट­ेड स्थित पंप हाउस को देखा इसके अलावा शनि मंदिर क्षेत्र से लेकर लक्षमणशाह मंदिर, मेघदूत नगर, कर्मचारी कॉलोनी,सांई मंदिर, संजीत नाका सहित तमाम उन जगहों का अवलोकन किया जहां से शहर का पानी बाहर निकलता है। निरीक्षण के दौरान योजना बनाई गई और विधायक के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि नपा अपने तमाम संसाधन लगाएंगी और जेसीबी, पोकलेन के माध्यम से युद्व स्तर पर धानमंडी, शनि मंदिर, लक्ष्मण दरवाजा सहित अन्य जल निकासी के स्थानों से गाद को हटाएंगी इन क्षेंत्रों में गाद जमा होने के कारण पानी की आवक ज्यादा होने की स्थिति में जावक कम हो सकती है जिसके कारण शहर में पानी भरेगा। इसके अलावा नीलम शाह दरगाह के समीप स्थित पंप हाऊस पर 19 लाख रू की लागत से पूराने पंप हटाकर पनडुब्बी लगाई जायेगी इसके लिये टेण्डर भी निकाल दिये गये है। इस पंप हाउस के माध्यम से धानमंडी और शनि विहार की तरफ से आने वाले पानी को शिवना नदी में फेका जायेगा। साथ ही धानमंडी स्थित पंप हाऊस नीचली जगह होने के कारण बारिश में यहां लगे पंप और विघुत मोटर पानी में डूब जाती है जिससे ट­ांसफार्मर में फाल्ट हो जाता है और वहां लगी तमाम मोटरे बंद हो जाती है इसलिये तत्काल विघुत मंडल ट­ांसफार्मर को यहां से ऊचाई वाले स्थान पर शिफ्ट करेगी ताकी जल भराव होने पर भी मौजूदा पंप हाउस पूरी क्षमता से काम कर सके। साथ ही विधायक श्री सिसोदिया ने धानमंडी में लगे पूराने पंप की जगह टरबाईन लगाये जाने की तैयारी करने के लिये भी कहा इसके साथ ही अवलोकन के दौरान विधायक और नपाध्यक्ष ने  यश नगर पुलिया के पास मार्ग के किनारे पानी की निकासी हेतु नाली बनवाने, मेघदूत नगर नाले की सफाई कार्य चौड़ीकरण करने,यश नगर पुलिया के पास दोनों साइड में टीचिंग करना, महू नीमच मार्ग इंडस्टि­यल एरिया पुलिया से वन विभाग कार्यालय तक सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई तथा पानी निकासी को लेकर अवरोध  हटाए जाने, नाहर सय्यद दरगाह संजय हिल्स के मध्य पाल पर सुलभ कंपलेक्स के पानी की निकासी की व्यवस्था, संजीत नाका से रेलवे फाटक तक  गीता भवन अंडर ब्रिज तक रेलवे बाउंड­ी में आने वाले  नाले में पानी निकासी के अवरोध को हटाना आदि विभिन्न कार्यो के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिए है।नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही शहर के नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया था ,शहर के जितने भी बड़े नाले हैं उनकी सफाई लगभग पूरी हो चुकी है अब तक लगभग 60 डंपर मलबा इन नालों से निकाला जा चुका है। पांच पनडुब्बी मोटर खरीदी के टेण्डर हो चूके हैं  ।नगर पालिका के पास सीमित संसाधन है ऐसे में संसाधनों को बढ़ाए जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं जिसमें पोकलेन मशीन जेसीबी मशीन आदि भी खरीदी जाना है। निरीक्षण के दौरान सभापति निरांत बग्गा, श्रीमती दीपिका नीलेश जैन सहित नगरपालिका के अधिकारीगण,कर्मचारीगण मौजूद थे।
Chania