Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी। कोरोना से मन्दसौर में 5 वी मौत हो गई शुक्रवार की रात 4 नये पॉजिटिव सामने आए जिसमें से जीवागंज के व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन पॉजिटिव जिसमें 2 महिला और एक पुरुष गुदरी क्षेत्र के है। एक व्यक्ति पहले से पॉजिटिव था जिसकी रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आई है। उधर कोविड - 19 कोरोना वायरस के पाजीटिव मरीजों का सिद्ध विनायक अस्पताल मंदसौर में चल रहा है। जिनमें से अब तक कुल 21 मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी कर दी गई।
सीईओ जिला पंचायत ऋषभ गुप्ता ने बताया कि जीवागंज के अशोक संचेती है जिनकी मौत के बाद सैंपल लिया गया था जो कोरोना पॉजीटिव आया है। इसके अलावा तीन और मरीज जो पॉजिटिव आए हैं वह गुदरी क्षेत्र के ही हैं जो पहले से ही कोरेन्टीन है। उधर 9 पाजीटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ और उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन इन सभी का परीक्षण किया जाता था और सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने पर आज इन्हे डिस्चार्ज किया गया। प्रत्येक डिस्चार्ज हो रहे मरीज को स्वास्थ विभाग एवं सिद्ध विनायक अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में भी बता कर भेजा जा रहा है। अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उन्हें साहस और आत्मविश्वास प्रदान कर बिदा किया गया। सभी मरीजों ने जाते समय
 जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री पुष्प, जिला पंचायत सीईओ श्री गुप्ता सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर ने सभी से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जेसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी। इस प्रकार आज दिनांक तक मंदसौर जिले में कुल 14 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है एवं मात्र 39 एक्टिव मरीज जिले से मौजूद है।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 19253 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 19253 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 6866 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 59 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 12328 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 1071 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 1022 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 57 पोजिटीव, 21 कोरोना पोजिटीव स्‍वस्‍थ्‍य होने पर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किया गया। 873 नेगिटिव पाये गये है।
Chania