Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार





कलेक्टर ने तत्काल कृषि विभाग, केवीके एवं उद्यानिकी दल को भेजा, 75 हजार किसानों को दी जानकारी
 भानपुरा निप्र।
भानपुरा क्षेत्र में टिड्डियों का हमला हो गया जिससे किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश से कृषि कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के दल को भानपुरा क्षेत्र में रवाना किया गया है। दल बताएगा कि टिड्डियों के प्रकोप से कैसे किसान अपने खेतों, पेड़ों व सब्जियों की रक्षा कर सकें। किस तरह से टिड्डियों को नष्ट किया जा सकते हैं।

भानपुरा क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की खबर मिलते ही कलेक्टर के निर्देश से  दल को भानपुरा क्षेत्र में रवाना किया। यह दल किसानों को सलाह देगा की इन टिड्डियों से कैसे इस क्षेत्र को मुक्त किया जा सके। इसके लिए खेत पलटाई का काम प्रमुख है, जहां भी खेतों में टिड्डियां बैठी हुई मिले। उस खेत की तुरंत पलटाई कर दे। जिससे उस खेत में दिए हुए टिड्डियों के अंडाणु नष्ट हो जाएं। इसके साथ ही इस दल के द्वारा भानपुरा क्षेत्र के किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से भी संदेश भेजा जा रहा है। फील्ड पर लगे हुए कर्मचारियों के द्वारा भी किसानों को समझाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से 75 हजार किसानों को भी मैसेज पहुंचाया गया है। जिससे किसान टिड्डियों के प्रकोप के बारे में पहले से ही तैयार हो सके। उधर जानकारी के अनुसार  टिड्डी दल का मूवमेंट गांधीसागर पठार के प्रेमपुरिया गांव में संभावित होने की सूचना सोमवार की सुबह ही सिंगोली से प्राप्त हुई थी। जिस पर तहसील के समस्त पटवारियों ने एक्टिव होकर ग्रामीणों को टिड्डी दल से निपटने का तरीका बताया। सुबह10 बजे के करीब टिड्डी दल ग्राम सुजानपुरा में उतरा था, तैयारी पूरी होने से ग्रामीणों की मदद से उसे 10 मिनट में ही उड़ा दिया गया। 3 झुंडों में से 2 रामपुरा नीमच की ओर उड़े। जबकि एक कंवला गांव तरफ गया, जो कि कंवला में उतरा। वहां से उड़ाया तो बाबुलदा में उतरा, वहां से भी उड़ा दिया गया है। फ़िलहाल कुंटलखेड़ी ग्राम में पहुँचा टिड्डी दल को कुंतलखेड़ी से भी उड़ा दिया गया है। ये एक झुंड 2 भागों में बंट गया है। जिसमें एक झुंड राजस्थान के सरकनिया गांव की ओर जबकि दूसरा गरोठ तहसील के बर्रामा की ओर निकला है।

क्या होता है टिड्डी दल

कीड़ों मकोड़ों का एक झुंड होता है, जो कि कई किलोमीटर रेंज में फैला हुआ होता है।
नुकसान क्या है
आसमान में उड़ता है और जहां भी फ़सल अथवा हरियाली दिखती है, उतरकर पूरी हरियाली नष्ट कर देता है। संतरे, आदि के बगीचे का नामोनिशान खत्म कर देता है।
अभी प्रासंगिकता
कल यही टिड्डी दल मनासा की ओर था। सुबह सुबह सिंगोली से प्राप्त मैसेज अनुसार *प्रेमपुरिया* तरफ़ आसमान 1.5-2 किलोमीटर काला दिख रहा है।
अतः इस ओर मूवमेंट है।
भगाएं कैसे
इसे नीचे नहीं उतरने देने के प्रबंध करने हैं। ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पर आग लगाकर, धुंआ करके, तेज़ ध्वनियों के यंत्र, आदि बजाए जाते हैं, जिससे नीचे न उतरकर यह दल आगे की ओर पलायन कर जाता है
Chania