Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


-विधायक देवीलाल धाकड़ ने गांधी सागर बांध का निरीक्षण कर ली अधिकारियों की बैठक

गरोठ। गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने गांधी सागर बांध का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों की बैठक ली। पिछले साल बाढ़ के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला था। इसकी पुनर्रावृत्ति न हो, इसको लेकर अधिकारियों से सुझाव लेकर कई निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले साल बांध के गेट खोलने को लेकर चूक सामने आई थी। जिससे काफी नुकसान हुआ।

पिछले साल अतिवृष्टि के बाद बाढ़ ने जिले भर में तबाही मचाई। इसके अलावा गांधी सागर बांध में भी गेट खोलने के मामले को लेकर चूक सामने आई थी। इसी को लेकर बारिश पहले विधायक देवीलाल धाकड़ ने बांध का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में धाकड़ ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनके सुझाव भी जाने। अधिकारियों को विधायक धाकड़ ने निर्देशित किया बाँध के गेट खोलने में जो चूक पिछले वर्ष हुई थी वो इस वर्ष न हो। बैठक करीब दो घंटे तक चली। जिसमेंं हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक धाकड़ ने कहा इस वर्ष भी अगर अधिक वर्षा होती है तो प्रशासन को उससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। गाँधीसागर का अभी का जलस्तर 1296.14 है, अधिकारी इसे ध्यान रखते हुए भविष्य की रूप रेखा तैयार करें। इस वर्ष किसी तरह की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री धाकड़ ने अशिकारियो की निर्देशित किया ऊर्जा, संचार, सडक़ एवं पुल की स्थिति का अभी  से जायजा ले लिया जाए। अगर किसी तरह की मरम्मत की जरूरत है तो सब समय रहते पूर्ण कर ली जाए।

गलती न दोहराए

विधायक श्री धाकड़ ने अधिकारियों को कहा पिछले वर्ष कांग्रेस शासन काल मे जो भारी गलती की गई।  इस वर्ष समय पूर्व ही सभी तैयारियां कर ली जाए। पिछले वर्ष 1 जुलाई 2019 को गाँधीसागर का जलस्तर 1250 फिट से नीचेे था। लगातार भारी वर्षा को देखते हुए और मौसम विभाग की लगातार चेतावनी के बाद भी गाँधीसागर बाँध के गेट नहीं खोले गए। बाँध को भरने दिया गया, जिसके फलस्वरूप बाँध खतरे के निशान के ऊपर बह रहा था। यह प्रशासन की बड़ी चूक थी।
Chania