Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी, संभाले नहीं संभल रही व्यवस्थाएं
मंदसौर निप्र। कृषि उपज मंडी में गेहूं, मेथी और प्याज लहसुन जैसी प्रमुख उपज की बंपर आवक हो रही है ऐसे में मंडी प्रशासन से व्यवस्थाएं संभाले नहीं संभल रही है। सोशल डिस्टेंस और कोरोना से बचने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन सारे इंतजाम धरे के धरे रह रहे हैं। गेहूं में आज भी भीड़ लगाकर नीलामी हो रही है। प्याज में भी यही हालत है केवल लहसुन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा हैं।
सौदा पत्रक पर मंडी में उपज बेचने की व्यवस्था प्रारंभ हुई थी इसके साथ ही खुली नीलामी भी शुरू हुई। एक साथ दो वार्ड यानी 20 से 30 गांव के किसानों को नीलामी में भाग लेने के लिए बुलाया गया। जिसके चलते मंडी में ट्रॉलीयो में भरकर गेहूं, लहसुन, मेथी और प्याज जैसी प्रमुख उपज भारी मात्रा में आ रही है। ऐसे में हजारों लोगों की भीड़ कृषि उपज मंडी में जमा हो रही है।मंडी प्रशासन लगातार कोरोना से बचने के लिए सावधानी रखने के दावे कर रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नित नए प्रयोग कर रहा है, बावजूद इसके व्यवस्थाएं नहीं संभल रही है। मंडी प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कुर्सियां लगाई गई जिस पर लहसुन के व्यापारी बैठकर नीलामी में भाग लेते हैं लेकिन जैसे ही गेहूं की ट्राली आती है,प्याज की नीलामी होती है, मेथी बिकती है वैसे ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाती है। किसान, व्यापारी,हम्माल, तुलावटी सब इकट्ठे हो जाते हैं और एक-एक ट्राली के पास जाकर भीड़ जमा कर नीलामी करते हैं जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और कोरोना से बचने के उपाय भी नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में यह स्थिति कोरोना को फैलाने वाली हो सकती है। बुधवार को भी मंडी में बंपर आवक हुई। गेहूं की लगभग 200 ट्राली मंडी में आई थी इसके अलावा मेथी, प्याज और लहसुन सहित पांच सौ से भी ज्यादा ट्रालियां मंडी में पहुंची थी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। हालांकि मंडी में तोल कांटे के अलावा बाहर के कांटों पर भी तुलाई की व्यवस्था शुरू करने से थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन फिर भी अंदर भीड़ ज्यादा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जो कोरोना में घातक हो सकता हैं।
कल  से 3 दिन मंडी नीलामी नही होगी
 सचिव कृषि उपज मंडी समिति, मंदसौर द्वारा समस्त किसान बंधुओं, व्यापारी बंधुओ, हम्माल बंधुओं को सूचित किया है कि दिनांक 22 मई को रमजान माह का अंतिम शुक्रवार (जुम्मा) 23 मई को माह का चतुर्थ शनिवार (बैंक अवकाश) 24 मई को रविवार एवं 25 मई सोमवार को ईल-उल-फितर (ईद) होने से मण्डी प्रांगण में नीलामी कार्य स्थगित रहेगा तथा सौदा पत्रक पूर्व जारी रहेंगे।
 ये मंडी में जोड़ना

Chania