Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर जनसारंगी।
 जिले में मादक पदार्थ के तस्कर सक्रिय हो गए हैं। नए नए तरीकों से मादक पदार्थो की खेप जिले से बाहर खपाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। लॉक डाउन के चलते जिले में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट पुलिस के द्वारा लगाए हुए हैं बावजूद इसके बदमाश पुलिस गिरफ्त से भागने में सफल हो रहे हैं यह एक बड़ा सवालिया निशान पुलिस की कार्यप्रणाली पर  लग रहा है...। ताजा मामले की बात करे तो अफजलपुर पुलिस ने गुजरबर्डिया के नजदीक कार्यवाही करते हुए दो वाहनों से 1किविंटल 97किलो डोडाचूरा जप्त किया है।मोके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है जबकि एक नाम जद आरोपी सहित अन्य फरार बताए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अफजलपुर पुलिस ने गुजरबर्डिया के समीप रिंडा पिंडा के नज़दीक
 लावारिस  मैं शराब से भरा ट्रैक्टर जोकि दुर्घटनाग्रस्त हो गया था उसे पकड़ा ,लेकिन इस घटना में भी पुलिस बदमाशों के भागने की बात कह रही हैं। वही नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में भी शराब से  भरे दो वाहन जिन्हें पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया यहा भी एक वाहन पुलिस पकड़ पाई वही दूसरा वाहन तथा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले ।सवाल यह उठता है कि पुलिस कप्तान भले ही जिले को नए मिल गए हो, लॉक डाउन जिले भर में चल रहा हो, लेकिन पुलिस है कि अपने पुराने ढर्रे से ही कार्य करने में लगी हुई है। मादक पदार्थो की खेप पकड़ने के मामलों में कुछ इसी प्रकार की कहानियां अब तक पूर्व में सामने आती रही है। अफजलपुर थाना प्रभारी एसआई मोहन मालवीय ने बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर गुजरबर्डिया के समीप चिकलाना रोड पर पुलिस के द्वारा दबिश दी गई ।यहां एक ट्रैक्टर में लोड कट्टो को पिकअप वाहन जोकि दूध के कार्य में उपयोग में लिया जाता है ,उसमें लोड किया जा रहा था।पुलिस जब दोनों वाहनों के नजदीक पहुंची तब तक आरोपी मौके से भाग निकले ।पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया उसने अपना नाम अशोक पिता शोभाराम बागरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गुजरबर्डिया होना बताया जबकि एक अन्य साथी गोपीलाल पिता चेतराम पाटीदार निवासी गुजरबर्डिया के साथ मिलकर दूध वाहन में डोडा चूरा लोड करना कबूल किया है ।टीआई ने बताया कि गोपीलाल सहित दूध वाहन में सवार आरोपी भाग निकले। पुलिस ने दूध वाहन तथा ट्रैक्टर से डोडा चुरा से भरे 8 कट्टे जप्त किए, कट्टो का तोल कराया दो उक्त माल 1 क्विंटल 97 किलो होना पाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 14 ए ए 0989 तथा पिकअप दूध वाहन क्रमांक जीजे 06 टीटी 6720 को माल सहित जप्त किया है ।पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी अशोक सहित फरार हुए गोपीलाल एवं अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा मैं प्रकरण दर्ज किया है। चर्चा है कि डोडा चूरा की धरपकड़ के इस  मामले में  खाकी के कारिंदों  द्वारा बड़ा तोड़ किये जाने की बू आ रही है ...कप्तान को इस मामले में ईमानदारी से जांच करवाना चाहिए।


Chania