Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र । सोमवार से नौतपा की शुरुआत हो गई। पहले दिन तापमान 42 डिसे को पार कर गया। छूट के दौरान दोपहर में भी शहर की सडक़ें वीरान नजर आई।  इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने भी नौतपा में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की बात की है। वहीं नौतपा के पहले दिन अधिकतम तापमान 42.5 तक पहुंच गया। दिनभर लू की लपटों ने परेशान कर दिया।  चिलचिलाती धूप में सभी के कंठ सूख गए।
नौतपा का संबंध ज्योतिष से भी जुड़ा है। ज्योतिष की गणना के अनुसार जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो नौतपा प्रारंभ हो जाता है। सूर्य इस नक्षत्र में नौ दिनों तक रहता है। नौतपा का प्रारंभ 25 मई को सुबह 7:05 बजे से हो गया। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्रदेव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं वह शीतलता का कारक हैं परंतु इस समय वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं। 25 मई से नौतपा शुरू होने के साथ ही मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी ने अपने नौतपा के प्रारंभ होने का अहसास करा दिया। इस दौरान जिला लू की चपेट में भी आ गया।  सुबह, दोपहर, शाम व रात को भी गर्म हवा परेशान करती रही। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मंदसौर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। कम से कम नौ दिन गर्मी से किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
जून में भी नहीं मिलेगी राहत
ज्योतिषाचार्य पं. उमेश जोशी के अनुसार 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही इसकी शुरुआत होगी। आम तौर पर नौतपा में तेज गर्मी होती है। इन नौ दिनों में सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होगा है। इस वजह से गर्मी बढ़ती है। नौतपा के बाद जून में भी तेज गर्मी की आशंका है।
लू की चपेट में रहेगा जिला
जून महीना लू की चपेट में रहेगा और लोगों को झुलसा देने वाली गर्म हवा का सामना करना होगा। हालांकि अगले सप्ताह से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है और बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे तापमान में खास फर्क तो नहीं पड़ेगा लेकिन लू के थपेड़ों से जरूर लोगों को दो-चार होना पड़ेगा। 10 जून के बाद गर्मी अपने कड़े तेवर दिखा सकती है। अनुमा है कि इस बार मानसून जून अंत तक जिले में आएगा। इससे पहले लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
पारे ने 42 को किया पार
सोमवार का दिन बेहद गर्म रहा। घड़ी की सूुईयों के साथ ही पारा भी चढ़ता गया जो 42.5 डिग्री पर जाकर ही टिका। लोग धूप से बचने की कोशिश करते दिखाई दिए। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शनिवार को आसमान साफ रहा और गर्म हवाएं चलती रही। लोग घरों में ही दुबके रहे।
तापमान पर एक नजर(डिग्री सेल्सियस में)
तारीख-अधिकतम-न्यूनतम
25 मई-42.5-27.2
24 मई-42.0-27.1
23 मई-42.0-27.0
22 मई-43.0-26.0
21 मई-42.0-25.0
20 मई-43.0-26.0
19 मई-42.0-26.0
18 मई-42.0-26.0
17 मई-42.0-26.0
16 मई-41.0-26.0
15 मई-40.0-26.0


Chania