Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार


 तीन साल पहले शासन  द्वारा मल्हारगढ से नाहरगढ तक 42 किमी एमडीआर सड़क  (जिला सड़क) घोषित कर थी सड़क निर्माण की स्वीकृति शीघ्र होने की  भी घोषणा क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ने पहेड़ा मगरा के यहां बन रहे कॉलेज के भूमिपूजन में कही थी लेकिन आज तीन साल हो गए  इस सड़क निर्माण के लिए कोई बजट नही आया है जिस वजह से खस्ताहाल सड़क पर यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है तो बारिश में गड्डो में पानी भराव होने से ज्यादा असुविधा होगी

 नापाखेड़ा-चिल्लोद पिपलिया मार्ग जिसकी दुरी 6 किमी हे व नाहरगढ़ से बिल्लोद 4 किलोमीटर दोनों मार्ग पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है यह मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना में बने हुए हैं लेकिन वर्तमान में शासन द्वारा बिल्लौद से मल्हारगढ़ तक 42 किलोमीटर जिला सड़क घोषित की गई है लेकिन शासन द्वारा अभी कोई बजट स्वीकृत नहीं किया गया है व जिला सड़क होने के कारण प्रधानमंत्री सड़क वालो ने भी मरम्मत नही करवाई जिससे  वर्तमान में खस्ताहाल सड़क की मरम्मत नही होने से पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने पर काफी असुविधा हो रही है

जबकि इस मार्ग से होकर नीमच,चित्तोड़गढ़,पिपलियामण्डी,मनासा,मल्हारगढ़,नारायणगढ़ से नाहरगढ़,सीतामऊ, ढंग,चौमहला,सुवासरा, गरोठ,भानपुरा के सेकड़ो वाहनों का आवागमन होकर यातायात का दबाव बना रहता हे मुकेश चौहान,राजेन्द्र पटवा,मोहनलाल पाटीदार ने शासन से मांग की हे की उक्त सड़क को  जल्दी से जल्दी बजट में लेकर टूलाइन बनाया जाय जिससे आवागमन में सुविधा हो

इनका कहना:-
- एमडीआर सड़क  में कुछ सड़क प्रधानमंत्री सड़क की है व कुछ हमारे लोक निर्माण विभाग की थी  हमारे विभाग की सड़क पहेड़ा मगरा से नारायणगढ व बरुजना से नारायणगढ जिनके अरुण कारपेंटर के ठेके हो गए है बाकी सड़क जो प्रधानमंत्री की है वह अभी एक महीने पहले हमारे विभाग को हैंडओवर हुई है अब जो भी शासन निर्देश देते है उस आधार पर काम करेंगे
अभी शासन की ओर से कोई स्वीकर्ती नही मिली हे  जब तक स्वीकर्ती नही मिलती तब तक कुछ नही कह सकते है
राजेन्द्र सोनगरा
 अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ
लोक निर्माण विभाग

- अभी बारिश में सड़क बनना सम्भव नही है बारिश के बाद इस सड़क को स्वीकृत करा देंगे
         जगदीश देवड़ा
          विधायक मल्हारगढ


Chania