Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

ऑटो चालक ने बिठाई पूरी सवारी,पुलिस ने भी नहीं दिया ध्यान, कोरोना में हो सकता है खतरनाक
मंदसौर निप्र। कोरोना से बचने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करना जरूरी है इसके लिये  शुक्रवार को ही मंदसौर के ऑटो रिक्शा चालकों ने नियमों की दुहाई देते हुए ऑटो रिक्शा का बड़ावा हुआ किराया देने की अपील की, यातायात थाने पर नियमों का पालन करने की सीख भी ली परन्तु दूसरे ही दिन नियमों को ताक पर रख    दिया,कोरोना के बहाने किराया भी बढ़वा लिया ओर कोरोना से बचने की सावधानी बरतने के बजाय ऑटो रिक्शा मेंभीड़ जमा कर ली ऑॅटो चालक दूसरे दिन सारे नियमों को तांक पर रख शारीरिक दूरी के पालन की धज्ज्ाियां उड़ाने लगे। ऑॅटो में दो से अधिक सवारी बैठाकर चल रहे हैं। यहीं नहीं ड­ायवर की सीट के नजदीक भी सवारी बैठी हुई थी।
करीब 80 दिन बाद नगर में पब्लिक ट­ांसपोर्ट की इजाजत प्रशासन ने दी। जिसके तहत नगर में ऑटो रिक्शा और मैजिक वाहन चलाए गए। यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चैहान ने थाने पर सभी चालकों की बैठक लेकर नियमों को समझाया। ऑटो में दो और मैजिक में छ: सवारी की अनुमति दी गई। वहीं ड­ायवर सीट के पास किसी को बैठने की अनुमति नहीं दी। पहले दिन तो सभी ने नियमों का पालन किया लेकिन दूसरे ही दिन चालकों ने नियमों की धज्ज्ाियां उड़ा दी। किसी ऑटो में दो अधिक सवारी थी तो ड­ायवर के नजदीक भी सवारी बैठी हुई थी। कई सवारियों ने तो मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। यहीं हाल पूरा दिन देखने को मिला। आम दिनों की तरह ही उन्होने आगे से लेकर पीछे तक सवारी को बिठा रखा। इन्हें ना तो कोरोना का डर और ना ही पुलिस का डर। संघ के निर्देश व अपील को भी ये ठेंगा दिखा रहे हैं। हालांकि ऑॅटो चालकों को कहना है कि केवल दो यात्री बैठाकर चलने से घर का खर्च तो दूर की बात, ऑॅटो रिःशा के डीजल का खर्च भी निकलना मुश्किल है। अधिकांश चालकों ने आटो रिःशा फाइनेंस करा रखा है। 4 से 7 हजार रुपये मासिक किश्त देना पड़ता है। दो सवारी बैठाने का नियम उन पर भारी पड़ रहा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा पहले दिन सभी को समझाईश देकर इतिश्री कर ली। लेकिन धरातल पर जाकर कोई चैकिंग नहीं की गई, कि यह नियमों के तहत सैनिटायजर ऑटो व मैजिक में है की नहीं। कई चैराहे पर जवान खड़े थे लेकिन किसी ने भी टोकने की जहमत नहीं उठाई। सभी मूकदर्शक बने रहे। पूरे दिन शहर के मुख्य चैराहो पर यह मंजर दिखा।

Chania