Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कई घरों में शाम तक था अंधेरा, पहली बारिश ने बताया दिया मेंटेनेंस कितना हुआ
मंदसौर निप्र। मानसून से पहले की पहली तूफानी बारिश ने आधे से ज्यादा शहर को पूरी रात अंधेरे में डुबो दिया, 15 से 20 बिजली के पोल टूटकर गिर गए। कई विद्युत लाइने टूट कर जमीन पर बिखर गई। हालत यह थी कि बारिश के 24 घंटे बाद तक लाइनों का सुधार काम पूरा नहीं हो पाया था जिससे कई घर अंधेरे में ही डूबे हुए थे। पहली तूफानी बारिश में जिस तरह से पूरे शहर में बिजली गुल हुई उसने यह बता दिया कि बिजली विभाग ने बारिश से पहले मेंटेनेंस कितना किया है। कई जगह तो विद्युत लाइनें पेड़ों के कारण ही टूटी थी, यह तो गनीमत थी कि कहीं भी किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

मंगलवार की शाम को शहर में अचानक तूफानी बारिश आई तेज हवा के झोंकों के साथ झमाझम बरसात करीब 1 घंटे तक हुई इस झमाझम बारिश ने कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी जमा होने के साथ ही आवागमन खासा बाधित हुआ। पेड़ और दरवाजे गिरने के कारण वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। साथ ही आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशानी बिजली का गुल होने का कारण हुई।  कल शाम को तेज हवाओं और आंधी के कारण पूरे शहर में  करीब बीस विद्युत पोल धराशाही हो गए। इसके अलावा विद्युत तार और अन्य संसाधनों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शहर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई। किटीयानी, नरसिंह पूरा, जनता कॉलोनी जैसे कई क्षेत्रों में तो दोपहर तक बिजली का इंतजार किया जा रहा था। ढेरों शिकायतें बिजली संबंधित मप्रविविकं कार्यालय पहुंची। सुबह से ही अमला विद्युत लाईनें दुरुस्त करने के लिए निकल गया था। लेकिन फिर भी शाम तक कई घरों में अंधेरा था। अनुमान के मुताबिक शहर में जितनी भी बिजली की लाइन है टूटी है उसमें से अधिकांश विद्युत के तार पेड़ गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हुए थे जबकि विद्युत मंडल बारिश से पहले पेड़ों की डगालों को तोड़ने का दावा करता है कमजोर पेड़ों को भी हटाया जाता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखा जिसके कारण पहले ही तूफानी बारिश में मंदसौर शहर में अधिकांश क्षेत्र 24 घंटे बाद तक अंधेरे में डूबे हुए थे। कुल मिलाकर मेंटेनेंस के नाम पर प्री मानसून के पहले निभाई गई औपचारिकता की पोल खुल गई। इधर नगरपालिका अध्यक्ष राम कोटवानी ने एक बैठक बुलाई। जिसमें नपाध्यक्ष के निर्देश पर नपा में बारिश को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चालिस वार्डां में बनाए गए पद्रह जोन प्रभावितो की जानकारी ली गई।

दीवार गिरने से घायल
मंदसौर कॉलेज ग्राउंड में दीवार गिरने से एक युवक चोटिल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक्सरसाइज कर रहे युवक पर कॉलेज ग्राउंड में दीवार गिर गई। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

इनका कहना
 तूफान और बारिश के कारण मंदसौर शहर में करीब 20 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई लाइने टूटी है जिन्हें सुधारने का काम चल रहा है बिजली के पोल और लाइने टूटने से कंपनी को आर्थिक नुकसान भी खूब हुआ है ।
मणिशंकर मणि, सहायक यंत्री विद्युत मंडल

Chania