Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

एस पी चौधरी की अगुवाई में सायबर टीम को मिली सफलता
रिश्ता टूटने की रंजिश में दिया घटना को अंजाम,पीड़ित का विवाह तक विछेदन करा दिया आरोपियों ने


 मंदसौर निप्र । फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से पिछले 2 सालों से अश्लील मैसेज कर महिला को परेशान करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी की अगुवाई में साइबर सेल की टीम ने आज धर दबोच लिया। आरोपी पर पुलिस ने आईटी एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी के साथ पूर्व में पीड़िता का रिश्ता तय हुआ था लेकिन उसके परिवार को पसंद नहीं था जिसके कारण रिश्ता टूट गया था तभी से युवक रंजीश पाल कर बैठा था और उसने पीड़िता को परेशान करने की योजना बना ली।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर 2018 से पीड़िता की प्रतिष्ठा को धूमिल करने व समाज में बदनाम करने के आशय से उसके चरित्र को लेकर उसके परिजनों को फेसबुक मेसेन्जर के माध्यम से लगातार अश्लील मैसेज किये जा रहे थे  आरोपी द्वारा तकनीकी रूप से फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर पीड़िता के चरित्र को धूमिल करने के आशय से उसके पति को भी मैसेज किये गए थे जिसके परिणामस्वरूप पीड़िता का विवाह विच्छेद भी हो गया। अत्याधिक प्रताड़ित होने पर व उक्त मामला पुलिस अधीक्षक मंदसौर के संज्ञान में आने पर उक्त मामले को गंभीरता से गहन विश्लेषण कर सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त करते उक्त दोनो फर्जी फेसबुक आई.डी. मल्हारगढ़ क्षेत्र के निवासीयान युवक रोजीश राजू पिता राजू कुट्टी एवं बालमुकुंद पिता केशूराम मालवीय द्वारा निर्मित किया जाने पर मल्हारगढ पुलिस द्वारा दोनो युवको को हिरासत में लिया गया व पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त देानो व्यक्ति मल्हारगढ़ के निवासी होकर आपस में मित्र हैं। आरोपी रोजिश राजू एक प्रायवेट स्कूल संचालक हैं एवं पूर्व में उसका रिश्ता पीड़िता से तय हुआ था किन्तु पीड़िता के परिजनों द्वारा उक्त रिश्ते को अस्वीकार कर दिया था । इसी रंजिश को लेकर द्वेषतावश पीड़िता को बदनाम करने की नियत से आरोपी ने अपने मित्र की सहायता से अलग अलग फर्जी फेसबुक आई.डी. निर्मित कर लगातार मैसेन्जर के माध्यम से अश्लील मैसेज कर पीड़िता की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल कर उसका वैवाहिक जीवन भी पूरी तरह खराब कर दिया। उक्त घटना मंे आरोपियो के विरूद्ध अप क्र0ः- 130/20, धाराः- 67, प्ण्ज्ण् ।ब्ज् 2008 एवं 354(घ) एवं 3(1)डब्ल्यू,3(2)5 क एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियो को पुलिस हिरासत मे लेकर विवेचनाधीन है। आरोपी से उक्त मामले मे ओर सघन पूछताछ जारी है।
Chania