Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

19 दिनों से कोरोना के एक्टिव प्रकरण 3 हजार से कम
6 जिले संक्रमण मुक्त, 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव प्रकरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद के 19 दिनों में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 3 हजार से कम है। प्रदेश के 6 जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं तथा 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव प्रकरण हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।

अब 2308 एक्टिव प्रकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरण घटकर 2308 हो गए हैं। नए 182 प्रकरण पाए गए है, जबकि 244 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट 75.5 प्रतिशत हो गई है, भारत की रिकवरी रेट 53 प्रतिशत है। प्रदेश में अभी तक 8 हजार 632 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं।

डबलिंग रेट 43.2 दिन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना प्रकरणों की डबलिंग रेट अब 43.2 दिन हो गई है, जबकि भारत की 19.6 दिन है। इसी प्रकार प्रदेश की कोरोना वृद्धि दर 1.62 प्रतिशत रह गई है, जबकि भारत की 3.59 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री ने प्रभारी अधिकारियों से ली जिले के प्रकरणों की जानकारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जिलों के प्रभारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों से उनके प्रभार वाले जिलों में कोरोना के प्रकरणों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। श्री मोहम्मद सुलेमान इंदौर, श्री फैज अहमद किदवई भोपाल, श्री संजय शुक्ला उज्जैन, श्री बी. चंद्रेशेखर नीमच, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, श्री राघवेन्द्र सिंह बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, श्री डी.पी. आहुजा जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, श्री अजीत केसरी ग्वालियर, टीकमगढ़, निवाड़ी, श्री नीतेश व्यास सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, श्री आकाश त्रिपाठी देवास, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, श्री मलय श्रीवास्तव मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, दतिया, श्रीमती रश्मि अरूण शमी रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, आगर-मालवा, श्री शिवशेखर शुक्ला शाजापुर, शिवपुरी, गुना, श्री नीरज मंडलोई होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, सीहोर, श्री मुकेश चंद्र गुप्ता डिण्डौरी, बालाघाट, मण्डला, सिवनी के, श्री सुखवीर सिंह अनूपपुर, शहडोल, उमरिया तथा श्री विवेक पोरवाल धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर के प्रभारी अधिकारी हैं।

7 हजार 103 टेस्ट किए गए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए प्रकरणों की जल्दी पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके लिए हमने टेस्टिंग क्षमता को निरंतर बढ़ाया है। गत दिवस प्रदेश में कोरोना के कुल 7 हजार 103 टेस्ट किए गए। इनमें से 6 हजार 116 टेस्ट प्रदेश के अंदर तथा 987 टेस्ट प्रदेश के बाहर किए गए। प्रदेश की प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता 6 हजार 240 है।
Chania