Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

घटना हुई तो टीआई थानेदार नहीं आप भी जिम्मेदार है, निडर होकर काम करें। सीएम शिवराज ने मीटिंग में अपराधियों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। घटना हुई तो टीआई थानेदार नहीं आप भी जिम्मेदार है, निडर होकर काम करें। सीएम शिवराज ने मीटिंग में अपराधियों पर सख्ती करने के निर्देश दिए।

    घटना हुई तो टीआई थानेदार नहीं आप भी जिम्मेदार है, निडर होकर काम करें
    अपराधी चिन्हित कर विशेष अभियान चलाएं, किसी दवाब में कोई भी काम न करें
    शिवराज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के बाद रविार दोपहर भोपाल वापस आएंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार में पैसे लेकर पोस्टिंग नहीं होती है। लॉ एंड आर्डर की हाई लेवल मीटिंग में उन्होंने अपराधियों को क्रश कर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को मेरिट पर जिले मिले हैं। अब सभी काम करें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को लॉ एंड आर्डर की हाई लेवल मीटिंग में अपराधियों को क्रश कर देने के निर्देश दिए।

अपराधियों पर सख्त रहे और आम जनों को कोई तकलीफ न होने दें। शिवराज शाम को दिल्ली चले जाएंगे। वहां केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद कल दोपहर भोपाल वापस लौटेंगे। यहां पर मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा की जाएगी। ज्योतिरादित्या सिंधिया से भी मिलने का कार्यक्रम है। मुलाकात के पीछे मंत्रियों के विभागों को तय करना बताया जा रहा है।

अपराधियों पर पुलिस का खौप होना चाहिए
अपराधियो में पुलिस का खौफ होना चाहिए। बदमाशों की सूची बनाएं। ये समाज के दुश्मन है। इन पर कार्रवाई करने में कोई संकोच न करें। पुलिस का कोई भी व्यक्ति इनका मित्र न हों। अपराधी चिन्हित कर विशेष अभियान चलाएं। बिना किसी दवाब के काम करें।

घटना हुई तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार

अगर कोई घटना हुई तो टीआई-थानेदार नहीं आप भी जिम्मेदार हैं। किसी की चिंता न करें। कोई अपराधियों को संरक्षण न दें, जो देगा उसे मैं देख लूंगा। ऑनलाइन अपराध हो रहे है। उस पर ध्यान दे। दूसरे राज्यों से अपराध होते है, तो वहां के अधिकारियों के सहयोग से अपराध खत्म करें। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां अपराध बर्दाश्त नहीं करूंगा। हर सोमवार को मैं सीएस और डीजीपी के साथ लॉ एंड आर्डर की समीक्षा करूंगा।

इंदौर में ठीक काम किया
लॉकडाउन हटने के बाद अपराध चिंताजनक है। पुलिस सख्त कार्रवाई करें। संगठित माफिया, चिट फंड वालों के खिलाफ सख्ती करें। कानून-व्यवस्था को प्रथम प्राथमिकता में रखें। इंदौर में अच्छा किया किया गया है। इसे जारी रखें। रेत माफियाओं के विरूद्ध सख्ती हो, लेकिन वैध ठेकेदार को परेशान न करें। भोपाल के साथ ही होशंगाबाद और मंडला जिलों में घटित अपराधों पर भी नकेल कसें।
Chania