Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कोरोना से बचकर भक्त कैसे करेंगे दर्शन इस पर निर्णय होगा आज
मन्दसौर। 5 जुलाई से सावन मास प्रारंभ होने वाला है इसको लेकर मंदिर परिसर को चमकाने का काम शुरू हो चुका है, भगवान पशुपतिनाथ गर्भगृह की रेलिंग और चांदी की छत्र सहित पूरे गर्भगृह और परिसर की विशेष सफाई की जा रही है। लेकिन इस बार पहली बार भगवान भक्तों से दूर रहेंगे, श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से ही  दर्शन करना होंगे।
 कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिर प्रबंधन पुख्ता इंतजाम करने की कोशिश में जुटा है। सावन मास की व्यवस्थाओं को लेकर आज शनिवार को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में आहूत होगी इसी में निर्णय होगा कि सावन मास में किस तरह भक्त पूजा अर्चना कर सकेंगे।
सावन में शिव का प्रिय माना जाता है जिसमें शिव जी की भक्ति का विशेष महत्व होता है इसी के कारण प्रतिवर्ष सावन मास में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का मेला लगता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन और अभिषेक पूजन अर्चन करते हैं लेकिन इस बार सावन मास में भगवान भक्तों से दूर रहेंगे, केवल मंदिर के पुजारी ही परंपरा अनुसार अभिषेक और पूजा अर्चन करेंगे।श्रद्धालुओं को मंदिर गर्भगृह के बाहर से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन करना होंगे। कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण मंदिर में इस बार विशेष एहतियात बरती जा रही है सावन मास की व्यवस्थाओं को लेकर आज 4 जुलाई शनिवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गई है इस बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा।बताया जा रहा है कि 23 साल में ऐसा पहली मर्तबा होगा कि भगवान भक्तों से दूर रहेंगे और शाही सवारी भी शहर में नहीं निकल पाएगी उधर मंदिर प्रबंध समिति सावन मास की परंपरागत तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है, कारीगर मंदिर में लगी पीतल की रेलिंग, चांदी का छत्र और छत को पूरी तरह से चमकाने में जुटे हुए हैं। शिखर को भी साफ किया जा रहा है इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर की विशेष साफ सफाई कर मंदिर परिसर की विशेष सज्जा की जा रही है। सावन मास प्रारंभ होने से पहले मंदिर को पूरी तरह से चमकाने का काम पूरा हो जाएगा ।सावन मास में कोरोनावायरस के कारण केवल भक्त भगवान से दूर रहेंगे लेकिन पूरी तरह से परंपराओं का पालन होगा मंदिर के पुजारी सभी परंपराओं का पालन करते हुए पूजन अर्चन करेंगे।

मंदिर में सावन मास की तैयारियां प्रारंभ हो गई है मंदिर की विशेष साफ सफाई की जा रही है लेकिन मंदिर में भक्त किस तरह से पूजन अर्चन कर सकेंगे इसको लेकर कल मंदिर प्रबंध समिति की होने वाली बैठक में निर्णय होगा।
 राहुल रुनवाल,
 प्रबंधक भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति
Chania