Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पुलिस और प्रशासन लगातार कर रहा कार्रवाई फिर भी नहीं मान रहे लोग
मंदसौर निप्र शहर सहित जिले में कोरोना महामारी अब गंभीर हो रही है।  शहर में तीन दिन में कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं। इसके बाद भी लोग कोरोना वायरस महामारी को लेकर गंभीर नहीं है। शहर में दुकानों, सार्वजनिक स्थानों, वाहनों आदि में शासन की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। जो व्यापारी नियमों का पालन नहीं कर रहे उनकी दुकानों को 24 घंटो के लिए बंद की जा रही है। वहीं मुंह पर मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका और यातायात अमला कार्रवाई कर रहा है।
बुधवार और गुरूवार को शहर में कोरोना के 12 मामले सामने आए। वहीं शुक्रवार को भी जिले के ग्राम नांदवेल में कोरोना संदिग्ध महिला मिली। जिसके बाद ग्राम को सील कर दिया। हालांकि 38 वर्ष कीं महिला अभी पॉजीटिव नहींं आई है बीतेे दिनों यह उपचार के लिए बड़ौदा गई थी वहा इसकी जाँच हुई थी, वहाँ इसकी रिपोर्ट संदिग्ध पॉजिटिव आई थी। जो पोर्टल पर दिखाई दे रही हे। एहतियात के तौर पर सेम्पल लेकर इसे जींएनएमटीसी सेंटर भेजा हैं, ओर महिला के पति को होम क़्वारनटाईन किया गया हे। जबकि घर के आस-पास का इलाक़ा एहतियात के तौर पर सील किया हे। महिला के भाई जो प्रतापगढ़ राजस्थान के गाँव सोनपुर के है वो साथ में गए थे।
शहर सहित जिले में अब अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के मामले सामने आ रहे है और कुल मामलों की संख्या 128 हो गई है। इसके बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों की यह लापरवाही आने वाले समय में गंभीर खतरा बन सकती है। कोरोना वायरस को अनदेखा करने में शहरियों ने महारत हासिल कर ली है। वायरस का डर इस कदर जहन से हट चुका है जैसे ही खतरा पूरी तरह से टल चुका है। शहर में सुबह की सैर से लेकर बाजारों तक आना जाना लगा हुआ है। बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे लोगों में 60 फीसदी लोग ही मास्क पहन रहे हैं। इसके साथ ही खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंस का पालन तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा है। कई दुकानदार भी मास्क पहनना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
लापरवाही बरतने पर पुलिस ने बनाए चालान
शहर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं एक्टिव मरीजों की संख्या 2 दर्जन फिर से हो चुकी है लेकिन फिर भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं ऐसे में शुक्रवार को पुलिस ने बीपीएल चौराहे पर चेकप्वाइंट लगाकर 50 से ज्यादा लोगों के चालान बनाए, जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था।
 उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगा होना जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होना चाहिए लेकिन अधिकांश लोग इस सावधानी का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण नगर पालिका और पुलिस लगातार चेकिंग पॉइंट लगाकर लोगों के चालान बना रही है। लेकिन फिर भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं। इसी के चलते शुक्रवार को भी पुलिस ने बीपीएल चौराहे पर बिना मास्क वाले लोगों को रोका और चालानी कार्रवाई की।
 
 काश्तकार होटल पर भीड़, प्रशासन ने की सेल प्रशासन का अमला शहर में भी लगातार भ्रमण कर रहा है और जिन दुकानों पर ज्यादा भीड़ हो रही है कोरोना से बचने की जरूरी सावधानी का पालन नहीं हो रहा हैं वहां  कार्रवाई की जा रही है इसी के चलते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित काश्तकार रेस्टोरेंट पर  प्रशासन का अमला पहुंचा यहां काफी अधिक संख्या में भीड़ होने पर दुकान को 1 दिन के लिए सील कर दिया गया और संचालक को सख्त हिदायत दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए ही दुकान का संचालन किया जाए अन्यथा फिर से कार्रवाई की जाएगी।

सार्थक एप्प बचायेगा महामारी से
 महामारी से बचाने के लिए  सार्थक एप का निर्माण किया गया है। इस एप के माध्यम से जन सामान्य अपने स्वयं के स्वास्‍थ्‍य की सूचना दे सकता है, साथ ही उसके क्षेत्र में फीवर क्लिनिक, सैम्पल कलेक्शन सेंटर आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। यदि उपयोगकर्ता को कोरोना के कोई लक्ष्‍णण प्रतित होते हैं तो इस एप में सेल्फ‍ रजिस्टर या अन्य रजिस्टर की भी सुविधा है। जिसे रजिस्टर करते ही स्वत: शासकीय ऐजेन्सीं के द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क किया जाता है। जिससे अपने क्षेत्र में कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।
Chania