Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर निप्र। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना बीमारी से लड़कर कोविड केयर सेन्टर पर रहने के बाद प्रशासन ने सिद्ध विनायक अस्पताल से 4 व्यक्तियों को बधाई एवं शुभकामना और फूल भेंट कर उनके घरों के लिये रवाना किया। 4 व्यक्तियों ने कोरोना महामारी से पाई विजय और खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर। रवाना होने के पूर्व इन व्यक्तियों ने कहा कि कोविड केयर सेन्टर पर उन्हें घर जैसा माहौल मिला और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। समय-समय पर चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनकी देखभाल की और सबका सहयोग मिला। किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आई। मंदसौर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से विजय पाकर घर जाने वाले को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपने घर पर कुछ दिन होम क्वारेंटाईन में रहें और अनिवार्य रूप से सावधानी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अन्य लोगों को भी बतायें कि कोरोना की महामारी से घबराये नहीं। इस बीमारी से मात्र सावधानी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात अन्य व्यक्तियों को भी बताई जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर जाने वाले व्यक्तियों से कहा कि उन्हें किसी प्रकार की अगर परेशानी आये तो वह 104 पर कॉल करें, ताकि उनकी समस्या का पुन: समाधान किया जा सके।

मंदसौर का सर्राफा और खानपुरा का क्षेत्रीय रोड कंटेनमेंट से मुक्त
मंदसौर। शुक्रवार को मंदसौर शहर के वार्ड नंबर 28 स्थित सराफा बाजार और जिले के भानपुरा के वार्ड नंबर 15 क्षेत्रीय रोड में कोरोना पॉजीटिव आने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। लेकिन मरीजों के ठीक होने और नए मरीज नहीं मिलने के बाद आज इन दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 14 दिन में इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना पॉजीटिव सामने नहीं आया है इसी के चलते दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है।
Chania