Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

9 दिन बाद बरसे बादल,पिछले साल अब तक हो गई थी दुगनी बारिश
जनसारंगी न्यूज

मंदसौर ।जून महिने से ही बारिश होने के बाद अब बारिश की खेंच हो रहीं है। आसमान में रोज बादल उमड़-घूमड रहे है लेकिन बरस नहीं रहे है जिसके कारण अन्नदाता किसान परेशान होने लगे है। लंबी खेच के बाद मंगलवार को आसमान में छाएं बादल बरसे लेकिन हल्की बारिश ही हुई। लेकिन इससे किसानों के चेहरे खिल गए। इस वर्षा से सुखती फसलों को जीवन दान मिला। वहीं शहर में भी बारिश हुइ जिससे लोगों को उमस से राहत मिली।
सावन के पहले दिन बारिश हुई थी जिसके बाद नौ दिन बाद मंगलवार को बारिश हुई। बारिश ना होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही थी। जिलें के मल्हारगढ़, दलौदा सुवासरा तहसीलों के ग्रामों सहित कई क्षेत्रों में आज अच्छी बारिश की कामना को लेकर उज्जैनी भी मनाई गई। फसलें सुखने लगी थी । किसान खेतों में स्पीक किलर लगाकर फसलों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन इस बारिश ने उन्है नया जीवन दान दिया। शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई। ज्ञात रहे कि इस बार जिले में तीन लाख 29 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बोवनी हुई। इसमें सर्वाधिक 2.77 लाख भूमि पर सोयाबीन की बोवनी हुई। इसके साथ ही 20 हजार हेक्टेयर में मक्का एवं 10 हजार हेक्टेयर में उड़द की बोवनी हुई। शेष फसले लगभग 20 हजार हेक्टेयर में बोवनी हुई है।
सिंदपन के किसान दिनेश पांडे ने बताया कि उसकी फसल लगभग चोपट होने की कगार पर थी। प्राकतिक जलस्त्रोत और बारिश की कमी की वजह से  सोयाबीन और मक्का की खड़ी फसल सूखती जा रही थी। लेकिन बरसात ने उसकी चिंता दूर कर दी। फसलों को कीट से बचाने के लिए उसने खेत में यूरिया का छिड़काव किया है। पहले जो नुकसान होता दिख रहा था। बारिश से उसकी संभावना कम हो गयी है। 3 से 4 इंच और बारिश होने पर फसलों से सभी प्रकार का संकट दूर हो जायेगा। खात्याखेड़ी के किसान राम निवास शर्मा ने बताया कि बारिश से सोयाबीन की फसलें सूखने लगी थी। इस बारिश ने चिंता दूर की है। अब लगातार पानी गिरे तो अच्छा है।
मंदसौर में 8 इंच
जिले में अब तक 6 इंच बारिश हुई है । इस वर्ष जिलें में सर्वाधिक वर्षा शामगढ़ में 9 इंच, मंदसौर में 8 इंच ,कयामपुर में 7 इंच, धुंधडका में 6 इंच, मल्हारगढ़ में 6 इंच, संजीत में 5 इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। जबकि गरोठ में 3 इंच और भानपुरा में 4 इंच के करीब बारिश हुई है। जबकि पिछले वर्ष अभी तक दुगनी 12 इंच से अधिक बारिश हो गई है। जिसमें सर्वाधिक बारिश मंदसौर में  18 इंच दर्ज की गई थी।

Chania