Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी ।
 कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये शुक्रवार से तीन दिनों तक थोक सब्जी मंडी बंद होने का असर पहले ही दिन रिटेल सब्जी व्यवसाय पर देखा गया, बाजार के दो दिन के लॉक डाउन ओर थोक सब्जी मंडी के तीन दिन बंद होने के बाद सब्जियों के दाम आसमान को छू गये बावजूद इसके कई लोगों ने आज सब्जियों को खरीदा।
शुक्रवार की शाम से मंदसौर नगर पालिका क्षेत्र में 60 घंटों का लॉक डाउन लागू होने से पहले थोक सब्जी मंडी बंद हो चूकी थी, शुक्रवार की सुबह से ही थोक सब्जी मंडी बंद थी जो रविवार तक बंद रहेगी, उधर दो दिन लॉक डाउन की घोषणा से आम लोग भी तीन-चार दिनों की सब्जी खरीदने के लिये निकल पड़े ऐसे में बाजार में सब्जियों के  भाव आसमान छूने लगें। थोक सब्जी मंडी की हडताल से एक दिन पहले ही रिटेल सब्जी कारोबारियों ने तीन दिन तक बेचने के लिये सब्जियों का स्टॉक कर लिया था हालांकि दो दिन लॉक डाउन में सब्जी मंडी भी नहीं खुलेगी लेकिन फैरी लगाकर व्यापार होगा ऐसे में सब्जी विक्रेताओं ने सब्जिया खरीद ली, उधर शुक्रवार को दिन भर कई लोग बाजार में सब्जी खरीदने के लिये निकले, कई लोगों में भय का माहौल भी था उनका कहना था कि कोरोना के केस बढ़ रहे है ऐसे में कहीं दो दिन का लॉक डाउन आगे बढ़ जाऐगा तो दिक्कत होगी ऐसे में वे चार-पांच दिनों तक की सब्जियां खरीद रहे थे जिसके कारण बाजार में अमूमन 10-15 रूपए की तेजी आ गई थी।
थोक सब्जी मंडी बंद होने ओर लॉक डाउन के कारण  आज 10 से 15 रू सब्जी के दाम बढ़ गये थे। फूटकर सब्जी की दूकाने भी आज ही लगनी थी दो दिन लॉक डाउन है ऐस ेमें सारी सब्जियां आज ही बेचनी थी। ग्राहकी भी ज्यादा थी इसलिये आज सब्जी के भाव में तेजी थी।
सद्दाम, सब्जी विक्रेता
लॉक डाउन के कारण लोगों में ऊहापोह की स्थिति है। बंद के कारण लोग तीन-चार दिन की सब्जियां खरीद रहे है। लेकिन आज सब्जी मंडी में पर्याप्त सब्जीया है। भाव में थोड़ी तेजी है।
मनोज कुमार,सब्जी विक्रेता

Chania