Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता
चित्र कोरोना से जीतकर घर जाते
दवा कारोबारी पिता-पुत्र के पॉजीटिव आने के बाद दवा बाजार में भी हडकंप
जनसारंगी न्यूज

मंदसौर । मंदसौर में कोरोना के मरीज ढाई सौ पार होने ओर उसमें भी एक्टिव मरीजों का आंकडा शतक  पार होने के बाद आपदा प्रबंध समिति ने मंदसौर नगरीय क्षेत्र में 60 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 35 घंटे का लॉक डाउन लागू करने का ऐलान किया था। शुक्रवार की शाम से मंदसौर में लागू लॉक डाउन के पहले ही दिन शनिवार को 18 नऐ पॉजीटिव मरीज मिले है जिसके बाद मंदसौर मेंएक बार फिर से एक्टिव मरीजों की संख्या शतक पार करते हुए 107 पहुंच गई है उधर शनिवार को ही 6 मरीजों के कोरोना से जंग जीत भी जीती लेकिन अभी भी एक्टिव  मरीज 107 है तथा अबतक कूल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 278 हो गई है तथा 162 लोग ठिक होकर घर जा चुके है और 9 की मौत हो चुकी है । उधर पॉजीटिव मरीजों में दवा कारोबारी पिता-पुत्र भी शामिल है जिसके बाद दवा बाजार में भी हड़कंप मच गया है।
शनिवार को निषाद भोपाल से 92 रिपोर्ट मिली जिसमें 11 पॉजिटिव तथा 1 रिजेक्ट, मेडिक ल कॉलेज रतलाम से 242 रिपोर्ट आई जिसमें 7 पॉजिटिव, 228 नेगेटिव तथा 7 रिजेक्ट हुई है । पॉजिटिव मरीजों में 52 वर्षिय व्यक्ति, संजीत नाका मयूर कॉलोनी, 27 वर्षीय व्यक्ति शांतनु विहार, 45 वर्षीय महिला प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा, 28 वर्षीय महिला तिरुपति नगर स्टेशन रोड़, 42 वर्षीय व्यक्ति प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा एक और व्यक्ति प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा का, 15 वर्षीय बच्चा प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा, 60 वर्षीय व्यक्ति प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा का, युवती 16 वर्ष की प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा की, 8 वर्षीय बालक प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा का, 39 वर्षीय महिला शिक्षक कॉलोनी, 16 वर्षीय युवति अभिनंदन नगर, 50 व्र्षीय महिला बालागंज सुतार गली, 28 वर्षीय महिला बालागंज सुतार गली, 75 वर्षीय व्यक्ति वार्ड नं 19, 9 साल का बच्चा सीतामऊ में व्यास घाटी, 37 वर्षीय व्यक्ति सीतामऊ वार्ड नं 12 में तथा 80 वर्षीय महिला सीतामऊ के वार्ड 5 में बताई जा रही है । 
मंदसौर में कोरोना के मरीज ढाई सौ पार होने ओर उसमें से भी एक्टिव शतक पार होने के बाद मंदसौर में आपदा प्रबंध समिति ने 60 घंटे ओर ग्रामीण अंचल में 35 घंटे का लॉक डाउन ऐलान किया था, शहरी क्षेत्र में शुक्रवार शाम से लागू हुए लॉक डाउन का शनिवार को पहला दिन था जिसमें पूरे शहर में विरानी छा गई, सड़के सूनी हो गई। गली मोहल्लों में जरुर कुछ लोग बेवजह घूमते हुए नजर आए। इसके अलावा दुकानदारों ने लॉक डाउन  का पूरा पालन किया। हालांकि कुछ व्यापारी लॉक डाउन का मजाक उड़ाते हुए अपना काम कर भी रहे थे। इसके अलावा आपाताकालीन सेवाएं अनवरत जारी रही।
Chania