Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

 जनसंपर्क में कैबिनेट मंत्री से भी हाथ मिलाया था शामगढ़ के पॉजिटिव ने

मंदसौर जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं गरोठ में पहला कोरोना का मरीज आया इसके साथ ही रविवार की सुबह 10 नए मरीज मिलने के बाद अब मंदसौर में कोरोनावायरस पॉजिटिव का आंकड़ा तीसरे शतक के करीब पहुंच रहा है और इसमें से एक्टिव केस 117 हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 19 जुलाई की सुबह 10 बजे तक इंदौर लैब से 200 रिपोर्ट आई जिसमें से 192 नेगेटिव तथा 8 पॉजिटिव पाए गए । मंदसौर लैब से 69 रिपोर्ट में से 67 नेगेटिव और 2पॉजिटिव आए हैं। इस तरह मंदसौर जिले में रविवार को 10 नए मरीजों की बढ़ोतरी हो गई पॉजिटिव मरीजों में नीम चौक गरोठ में 24 साल की महिला, कुमावत मोहल्ला सीतामऊ में 56 साल की महिला, सेठिया मोहल्ला नाहरगढ़ में 68 साल का पुरुष ,ग्राम सूठि में 27 साल का युवक, शामगढ़ में 29 साल का युवक, शामगढ़ में ही 50 साल का व्यक्ति, सीतामऊ में 52 साल का व्यक्ति, एक और सीतामऊ में ही 52 साल का व्यक्ति,, सीतामऊ काशी नगरी में 47 साल का व्यक्ति तथा लदुना में 29 साल का व्यक्ति पॉजिटिव आया है। दस पॉजिटिव में से 5 फर्स्ट कांटेक्ट वाले हैं तथा 5 नए मरीज है

उधर शामगढ़ में आज 2 तथा गरोठ में पहला कोरोना संक्रमित  आने के बाद प्रशासन मरीज के घर पहुंचा और  मरीज को एम्बुलेंस से मंदसौर कोविड सेंटर भेजा गया। नपा द्वारा बैरिकेड्स लगाकर स्पाट कंटेंटमेंट किया गया व सेनेटाईजर का छिड़काव किया गया। शामगढ़ में पहला संक्रमित 49 वर्षिय मेनरोड़ वार्ड 7 निवासी पोरवाल समाज का व्यक्ति है। वही दूसरा वार्ड नं 13 का निवासी है जो की रेल क्षेत्र थाना जीआरपी आरक्षक है। इधर मेनरोड़ के मरीज ने बाहर कही नही जाने ,सर्दी खासी होने पर स्वयं अस्पताल जाकर सैम्पल देने ,घर पर क्वारंटाईन रहने और कैबिनेटमंत्री के शामगढ़ जनसम्पर्क के दौरान हाथ मिलाने की जानकारी भी दी है। बताया जा रहा कि संक्रमित मेनरोड़ शामगढ़ का आया है वह पिछले सप्ताह  सैकडो़जनो से मिला है , शिव मंदिर बस स्टेंड रोज जाने की सुचना है। 
         इधर गरोठ नगर में पहला कोरोना पोजेटिव मरीज आज मिला है। गाँधी चौक के नजदीक गुर्जर मोहल्ला निवासी एक महिला जो की जावरा से पहुंची थी। उक्त महीला किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर स्कैनिंग एवं सेंपलिंग में पकड़ में आई। प्रशासन ने गुर्जर मोहल्ले को सील कर दिया है।
Chania