Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
 पुलिस ने जारी किया शडयूल, निवेशक करेंशिकायत
मंदसौर जनसारंगी
चिटफंड कंपनियों में पूरे प्रदेश के साथ ही मंदसौर जिले के भी हजारों निवेशक अपने पसीने की कमाई को गंवा चूके है लेकिन इसके बाद भी आज तक उनकी कोई सूनवाई नहीं हो रहीं थी लेकिन इन गरीबों के साथ हुई इस ठगी से बचाने के लिये मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने पहल की ओर 3 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जिसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कार्यवाहीं के आदेश दिये इसके अगले ही दिन मंदसौर पुलिस ने कार्यवाहीं का खाका भी तैयार कर लिया, अब चिटफंड कंपनियों के द्वारा ठगे गये पीड़ितों की शिकायत सूनने के लिये मंदसौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हाट बाजारों में विशेष केम्प लगाएंगी ओर शिकायत दर्ज कर चिटफंड कंपनियों के कर्ताधर्ताओं पर कार्यवाहीं करेगी ताकी गरीब निवेशकों को उनकी पसीने की कमाई वापस मिल सके।लेकिन अब चिटफंड कंपनियों के कर्ताधर्ताओं पर कार्यवाहीं के लिये पीड़ित निवेशकों को आगे आना होगा वे शिकायत करेगें तभी पुलिस इन पर कार्यवाहीं कर पाएंगी।
मंदसौर जिलें एक -दो नहीं बल्कि दर्जनों चिटफंड कंपनियां संचालित है जिसमें अधिकांश गरीब निवेशकों को सपने दिखाकर उनके पसीने की कमाई को ठग कर ले गये अब  शहर से लेकर गांव-गांव तक के निवेशक अपने जमा पैसे को पाने के लिये भटक रहे है लेकिन  सपना दिखाने वाली चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों पर ताला जड़ा हुआ है, इनके कर्ताधर्ता  जनता के लॉखों, करोड़ो रूपएं लेकर गायब हो चूके है। कानूनी प्रावधान नहीं होने के कारण पुलिस भी इन पर ठोस कार्यवाहींनहीं कर पा रहीं है लेकिन अब मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने गरीबों को उनकी पसीने की कमाई को वापस दिलाने का बीढ़ा उठाया ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को 3 जुलाई को पत्र लिखकर अवगत कराया इससे पहले विधानसभा में भी श्री सिसोदिया ने इस मुद्दे को उठाया था ओर लगातार गरीबों के साथ हुई इस लूट पर कार्यवाहीं की मांग करते रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दो दिन पहले ही चिटफंड कंपनियों के कर्ताधर्ताओं पर कार्यवाहीं के निर्देश दिये।
विधायक श्री सिसोदिया की पहल पर हुएें कार्यवाहीं के निर्देश के तत्काल बाद मंदसौर जिला पुलिस ने कार्यवाहीं का खाका भी तैयार कर लिया। अब पुलिस ने पूरे सप्ताह के अलग-अलग दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार, पशु बाजार एवं मुख्य स्थानों पर केप्प लगाएंगी ओर पीड़ितों की शिकायत दर्ज करेगी। विधायक श्री सिसोदिया ने जिले भर के निवेशकों से आव्हान किया कि वे आगे आकर इन केम्प में अपनी शिकायत दर्ज कराऐ ताकी चिंटफं ड कंपनियों के कर्ताधर्ताओं पर कार्यवाहीं हो सके।
कब कहा लगेगा केम्प
सोमवार- बीपीएल चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा,सीतामऊ फाटक मंदसौर, बसई, नारायण बस स्टेण्ड झार्डा,मल्हारगढ़ बस स्टेण्ड, डिगांव, कुचडोद, अफजलपुर।
मंगलवार -बीपीएल चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा,सीतामऊ फाटक मंदसौर, मेलखेड़ा, करजू।
बुधवार-बीपीएल चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा,सीतामऊ फाटक मंदसौर, गरोठ कस्बा,कृषि उपज मंडी,कयामपुर साधारण हाट बाजार,डिगांव, कुचडोद, अफजलपुर।
गुरूवार-बीपीएल चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा,सीतामऊ फाटक मंदसौर, सुवासरा कस्बा,सीतामऊ कस्बा।
शुक्रवार-बीपीएल चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा,सीतामऊ फाटक मंदसौर, चंदवासा,डिगांव, कुचडोद, अफजलपुर।
शनिवार-खड़ावदा,बोलिया, विशन्या साधारण हाटा बाजार।
रविवार- भानपुरा कस्बा, शामगढ़ कस्बा,धुंधड़का।
प्रत्येक माह की पंचमी- नागखजुरी
Chania