Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर जनसारंगी
मंदसौर में मंगलवार को कोरोना से जीतकर 26 लोग जीतकर घर पहुंचे है वहीं दिनभर में 13 नएं पॉजीटिव मरीज मिले है जिसमें मन्दसौर के एक डॉक्टर सहित अधिकांश मंदसौर शहर के ही है।
मंदसौर में कील कोरोना अभियान के तहत जिले भर में करीब 7 हजार लोगों के कोरोना सेम्पल लिये गये इसी का परिणाम है कि मंदसौर में तेजी से कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आये है। प्रशासन  ने पूरे कोरोना काल में 34 हजार 192 बाहर से आने वालें लोगों की स् क्रीनिंग करते हुए उन्हें कोरेन्टनी किया था । अभी भी 4181 लोग होम आईसोलेशन  में है जबकी 45 लोग कोरेन्टीन सेंटर पर भर्ती है जबकी 29 हजार 966 लोगों ने अपनी कोरेन्टीन अवधी को पूरा कर लिया है। आज तक स्वास्यि विभाग ने कुल 11 हजार 237 सेम्पल लिये थे जिसमें 11हजार 196 लोगों की रिर्पोट आ चूकी है अब केवल 28  लोगों की जांच रिर्पोट का इंतजार है।
मंगलवार को 13 और पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद अब पॉजीटिव मरीजों की संख्या 337 हो चूकी है जबकी 10 हजार 552 लोगों की रिर्पोट नेगेटिव आ चूकी है और 296 लोगों की रिर्पोट रिजेक्ट हुई है। अब तक 207 लोग ठीक होकर घर जा चूके है, 9 लोगों की मौत हो गई  जिसके बाद अब एक्टिव केस 121 है।
Chania