Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

जनसारंगी न्यूज
मंदसौर । यशोधर्मन थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांवा में बिती रात 6 बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सूने मकान में से चांदी के बर्तन, गेहूं, लहसुन और नगदी चुरा ले गये। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक बच्चें सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा दो की तलाश की जा रहीं है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम नौगांवा का विजय भील अपने परिवार सहित मजदूरी करने के लिये राजस्थान गया है ऐसे में घर पर ताला लगा हुआ है। मकान के पास ही उसका साड़ू गोपाल पिता अमरा भील उम्र 35 साल अपने परिवार के साथ रहता है। 20-21 जुलाई की आधी रात करीब 2 बजे जब बत्ती गुल हुई इसी दौरान पता लगा कि विजय के मकान का ताला टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और कुछ सामान गायब भी था। मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश  मकान के अंदर  रखे 05 सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे जिसमेें प्रत्येक में 40 किलो गेंहू भरे थे एवं प्रत्येक कट्टे पर स्केच पेन से विजय भील लिखा हुआ था। सभी कट्टे लगभग 180 किलो वजनी एवं 5000 रूपये कीमती,लोहे की पेटी से चांदी का कंदौरा 200 ग्राम वजनी कीमती 12,हजार रूपये कुल कीमती 17 हजार  रूपये की चोरी की गई। इसी दौरान गोपाल को मकान के पीछे खटपट की आवाज सुनाई दी, देखा तो  गॉव के राधेश्याम पिता चुन्नीलाला बावरी व बबलू पिता भेरूलाल भील  और वकील उर्फ सुखलाल पिता भंवरलाल वागरी, रमेश पिता बंशीलाल मेघवाल , रामसिंह पिता नानुराम बावरी सभी निवासी  नौगांव एवं मांगीलाल पिता अमरसिंह बावरी निवासी आक्या पालरा हा.मु. नौगांव अपने साथ कुछ कट्टे लेकर भागते दिखे।गोपाल ने तत्काल गांव के लोगों को एकत्र किया और पुलिस को सूचित किया।
आरोपियों के बारे में पता लगने के कारण पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी राधेश्याम पिता चुन्नीलाल बावरी उम्र 30 साल,वकील उर्फ सुखलाल पिता भंवरलाल वागरी उम्र 30 साल,रमेश पिता बंशीलाल मेघवाल उम्र 28 साल सभी निवासी नौगांव तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से चांदी का कंदौरा वजनी 200 ग्राम कीमती 12 हजार रूपये, कृषि उत्पाद गेंहू एवं लहसुन से भरे 05 सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे, प्रत्येक कट्टे पर स्केच पेन से विजय भील लिखा हुआ था, कीमती 5 हजार रूपये, कुल जप्त कीमती मश्रुका 17हजार  रूपये जप्त की। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर फरार आरोपियों रामसिंह पिता नानूराम बागरी ,मांगीलाल पिता अमरसिंह वागरी दोनो निवासी नौगांव की तलाश है।  

Chania