Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

जनता की लापरवाहीं से कम्यूनिटी स्प्रेड की और बढ़ता मंदसौर
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है, एक ही दिन में 26 पॉजीटिव आने के बाद लग रहा है शायद मंदसौर कम्यूनिटी स्प्रेड  की ओर बढ़ रहा है। पॉजीटिव मरीजों में से 16 मंदसौर ही है जिसमें से अधिकांश नई आबादी क्षेत्र के ही है। हालांकि मंदसौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के पीछे आम लोगों की लापरवाहीं ही जिम्मेदार है। बिना पुलिस और प्रशासन के डंडे के कोई भी मानने को तैयार नहीं है लेकिन अब लगातार बढती मरीजों की संख्या को देखते हुए जनता को जागरूक होना पड़ेगा तभी सभी सुरक्षित रह सकते है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को आई कोरोना पॉजीटिव की रिर्पोट में 26 पॉजीटिव मरीज आएं है जिसमें से एक वार्ड क्रमांक 7 नई आबादी में एक ही परिवार के  11 सदस्य पॉजीटिव है इसके साथ ही डांगी गली में 1, लक्ष्मीनगर अभिनंदन में 1,श्रीकोल्ड के पास 1,कालाखेत में 1, कागदीपूरा म ें 1,कयामपुर में 1 ,नारायणगढ़ में 1,रिच्छा में 1,महुखेडी में 1,लदूना में 1,भानपुरा में 1, शामगढ़ में 3 तथा सुवासरा में एक पॉजीटिव आया है। एक दिन में इतने पॉजीटिव मरीज आने के बाद मंदसौर कोरोना मरीजो की संख्या फिर से 125 हो गई है तथा पॉजीटिव मरीजों का आंकडा 364 को छूं गया है। हालांकि 26 लोग पॉजीटिव आने से पहले 6 व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीति भी है, इसमें भानपुरा का 1,रिछा बच्चा का 1, अग्रसेन नगर का 1 कालीदास मार्ग 1, गीता भवन 1, अभिनंदन नगर का एक व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरपहुंचा है । स्वास्थ्य अमले ने इन्हें शुभकामनाएं देकर घर के लिये विदा किया है।

Chania