Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पुलिस जवानों को दिया प्रशिक्षण, लाईन में हुई माकड­ील
मंदसौर जनसारंगी।
सुवासरा उपचुनाव की अभी तारिखे तय नहीं है लेकिन राजनीतिक स्तर पर चुनाव की तैयारियां शुरू होने के साथ ही प्रशासन और पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को पूरा करना शुरू कर दिया है। प्रशासन जहां ईवीएम और निवार्चन नामावली का काम कर रहा है वहीं पुलिस ने सुवासरा उपचुनाव प्रचार के दौरान आने वाले विशिष्ठ ओर अतिविशिष्ठ व्यक्तियों की सुरक्षा के लिये पुलिस जवानों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया हैं। शुक्रवार को पुलिस लाईन में वीआईपी और वीवीआईपी सुरक्षा का माकड­ील किया गया।
सुवासरा उपचुनाव में आने वाले विशिष्ठ ओर अतिविशिष्ठ व्यक्तियों की सुरक्षा के लिये पुलिस ने पूरा दस्ता तैयार किया है जो पूरे चुनाव के दौरान आने वाले हर वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा। चुनाव के दौरान आचार संहिता होती है ओर विशिष्ठ व्यक्तियों का जनता से संपर्क भी सीधे होता है, कोई सभा के माध्यम से जनता के समक्ष जाता है ओर कोई रेली या जनसम्पर्क के माध्यम से जाता है ऐसे में विशिष्ठ और अतिविशिष्ठ व्यक्तियों का भीड़ से सीधे नाता जूड जाता है जिसके कारण पुलिस के लिये उनकी सुरक्षा एक चुनौती बन जाती हैं। इस चुनौती से निपटने के लिये पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस लाईन में जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकी विशिष्ठ व्यक्तियों की सुरक्षा में कोई चुक ना रह जावे। इसके लिये शुक्रवार को माकड­ील की गई और ठीक वैसे ही इंतजाम किये गये जैसे वास्तव में ही कोई वीआईपी का आगमन हुआ है और पुलिस को उसकी सुरक्षा करनी है।  इस दौरान रक्षित निरीक्षक विजयकांत शुक्ला ने जवानों को सुरक्षा की बारिखियों से अवगत कराया, उनकी कमियों को दूर कराया ओर कहा कि एक पल की चूक विशिष्ठ व्यक्तियों की सुरक्षा में बदमाशों के सेंध लगाने के लिये पर्याप्त है इसलिये जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में जूटे।
इस दौरान रक्षित निरीक्षक विजयकांत शुक्ला ने बताया कि सुवासरा में उपचुनाव के दौरान कई वीआईपी आऐगें उनकी सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिये जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। छोटी-छोटी बारिखियों से उन्हें अवगत कराया जा रहा है। वीआईपी सुरक्षा के दौरान आने वाली विपरित परिस्थितियों से कैसे निपटे इसके लिये अभी 20 युवा इंस्पेक्टरों को तैयार किया जा रहा है। अगले चरण में अन्य को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Chania