Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार


ग्रामीण क्षेत्र में आज शाम होगा 35 घंटे का बंद
- जनसारंगी न्यूज
मंदसौर में गुरूवार को एक ही दिन में कोरोना के 26 मरीज मिले इसके बाद शुक्रवार की सुबह 2 और पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद  पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 371 को छूं गया है लेकिन शनिवार को ही 15 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली जिसके बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 117 है। उधर कोरोना को काबू करने के लिये मंदसौर जिला प्रशासन ने एक बार फिर से पिछले सप्ताह की तरह ही मंदसौर नगरीय क्षेत्र में 60 घण्टे का लॉक डाउन लागू कर दिया जिसके बाद शाम 6 बजते ही पुलिस ने पूरा बाजार बंद करा दिया। देखते ही देखते पूरे बाजार में विरानी छा गई थी।
शुक्रवार की सुबह आई कोरोना रिर्पोट में मंदसौर की ट्रू नॉट लेब से 11 सेम्पल की रिर्पोट मिली जिसमें दो पॉजीटिव मरीज थे, पॉजीटिव मरीजों में 25 वर्षीय महिला पाटील कॉलोनी की तथा 60 वर्षीय वृध्द कोठारी कॉलोनी गीता भवन का बताया गया है। महिला पहले से पॉजीटिव के परिवार की है जबकी वृध्द  नया मरीज है  इसके अलावा शास्त्री कॉलोनी का एक तथा  कल्पना नगर में एक ही परिवार के चार लोग पॉजीटिव आएं है।इन 7 लोगों के पॉजीटिव  आने के बाद मंदसौर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 371 हो चूकी है और 176 कंटेन्मेंट झोन बन चूके है। तथा अब तक 244 मरीज ठीक होकर घर जा चूके हैतथा 10 लोगों की मौत हो गई है। 117 लोगों का अभी भी उपचार चल   रहा है। उधर लगातार कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद भी बाजार में लोगों की लापरवाहीं  थमने का नाम नहीं ले रहीं है। लोग केवल पुलिस और प्रशासन के डंडे पर ही चल रहे है कोई भी जागरूकता दिखाकर कोरोना से बचने की कोशिश नहीं कर रहा है जबकी लोगों की यह लापरवाहीं उनके और उनके परिवार के लोगों के लिये ही घातक है। बढ़ती लापरवाहियों के कारण ही पिछले हफ्ते की तरह ही एक  बार फिर से मंदसौर नगरीय क्षेत्र में 60 घंटे का लॉक डाउन लागु कर दिया है। इस आशय के आदेश जारी करते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट­ेट ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण मंदसौर नगरीय सीमा जिसमें शहर कोतवाली, यशोधर्मन नगर तथा नई आबादी एवं चौकी मुलतानपुरा सीमा क्षेत्र में आज 24 जुलाई शुक्रवार की शाम 6 बजे से 26 जुलाई सोमवार की सुबह 6 बजे तक 60 घंटे का लॉक डाउन रहेगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में कल 25 जुलाई की शाम 7 बजे से 26 जुलाई सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रहेगा।लॉक डाउन की अवधी में दण्ड प्रकिृया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेगें जिसमें आपात सेवा के अलावा किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, सार्वजनिक स्थानों पर घूमना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जिले में समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, दूकाने पूरी तरह से बंद रहेगी, अत्यावश्यक सेवा जैसे स्वास्थ्य,पुलिस, विघुत, नगर पालिका, पंचायत, जल वितरण, फायर फायटर, घरेलू गैस टंकी वितरण आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेगें। इसके साथ ही मेडिकल दूकाने और स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। दूध विक्रेता सुबह एवं शाम 6 से 8 बजे तक घर-घर दूध वितरण कर सकेगें। जिले से गुजरने वाले हाईवे प्रतिबंध से मुक्त रहेगें ।इसके साथ ही प्रतिदिन सायं 7 बजे बाजार बंद करना अनिवार्य है।
आदेश में यह भी कहा गया कि 25 जुलाई को नगर परिषद सुवासरा के वार्ड आरक्षण की प्रकिृया कलेक्टर कार्यालय मंदसौर में संपादित होगी उक्त प्रकिृया में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधीगण सम्मिलित होना चाहतते है वे इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगें। उक्त आदेश का उलघंन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा  51 से 60 के प्रावधानों के तहत कार्यवही की जावेगी। उधर शाम 6 बजे से लॉक डाउन शुरू होते ही पुलिस ने पूरे बाजार को बंद कराया, 7 बजे तक तो पूरे बाजार में सन्नाटा छा गया था, आवाजाहीं को पूरी तरह से रोक दिया गया था।
10 दिन लॉक डाउन केवल अफवाह
मंदसौर में 10 दिन का लॉक डाउन लागू करने की केवल अफवाह है यह अभी केवल भोपाल में ही लागू किया गया है। मंदसौर में अभी केवल सप्ताह के अंत में दो दिन लॉक डाउन ही लगाया जा रहा हैं। यदि इससे ज्यादा लॉक डाउन लगाने की आवश्यकता पड़ी तो प्रशासन द्वारा जनता को पहले सूचित किया जायेगा। इसलिये आम जनता किसी भी अफवाह से सावधान रहे और कोरोना से बचने के  लिये पूरी सावधानी रखे। जितना आवश्यक हो उतना ही घर से निकले, मास्क और तीन फीट की दूरी के नियम का पालन करेंताकी कोरोना का संक्रमण अधिक नहीं फैले।
ऋषव गुप्ता,
सीईओं जिला पंचायत
Chania