Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंत्री हरदीपसिंह थे सीएम के संपर्क में, जिले में अधिकारियों की बैठक भी ली थी, लगातार कर रहे जनता से सम्पर्क
मंदसौर जनसारंगी।
 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट जिले को भी प्रभावित कर सकती है। इसका कारण नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग का सीएम से लगातार संपर्क में रहना। उपचुनाव के कारण सुवासरा विधायक और मंत्री हरदीपसिंह डंग लगातार विस क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क भी कर रहे है,इस दौरान  उनका कई जगहों पर स्वागत किया गया तो कई जगहों पर सभाएं तक हुई। अधिकांश में सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सुरक्षा के नियमों का ताक पर रखा गया। इसके अलावा अधिकारियों की भी मंत्री डंग ने बैठकें ली।  ऐसे में सीएम की पॉजीटिव रिपोर्ट ने विशेषकर सुवासरा विस और मंदसौर के लिए कुछ डर पैदा कर दिया है।
शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांए करवाए। इसके पहले उनके मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव मिले थे, साथ ही उनके स्टॉफ के कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इधर  सुवासरा के पूर्व विधायक ओर नवकरणीय उर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग भी शिवराजसिंह चौहान के संपर्क में रहे हैं। दो तीन दिन पहले ही उन्होंने शिवराजसिंह से मुलाकात कर अपने विभाग की प्रगति से अवगत कराया था। इसके पहले भी वे कई बार मुख्यमंत्री से  मिल रहे है। इसके बाद सुवासरा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर हरदीपसिंह डंग लोगों के बीच भी गए। कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं के घर पर भी जाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान के   कोरोना पॉजीटिव आने के बाद माना जा रहा है कि कई नेता जो उनके संपर्क में थे, उन्हें कोरोना का खतरा हो सकता है। इसमें हरदीपसिंह डंग भी शामिल है। शिवराजसिंह की पॉजीटिव रिपोर्ट मंदसौर में बड़ा विस्फोट इसलिए कर सकती है कि सुवासरा में उपचुनाव है। इसको लेकर कई बार भीड़ जमा हुई। भीड़ को हरदीपसिंह डंग ने संबोधित भी किया। लोगों ने हरदीपसिंह डंग का जगह जगह स्वागत भी किया। जहां न सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा था और न ही लोगों के चेहरे पर मॉस्क थे। इधर अधिकारियों को हरदीपसिंह डंग ने बैठकें लेकर  प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली।
सीएम शिवराज का टवीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टवीट कर कहा कि मैं मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉःटर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे।
Chania