Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

जनसारंगी न्यूज
 मंदसौर  ।मंदसौर जिले में नगर पालिका के एक पार्षद दम्पत्ति सहित 19 नये कोरोना पॉजीटिव आऐ है उधर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद मंदसौर जिला प्रशासन ने कोविड़ संक्रमण से बचाने के लिये शनिवार दिन को बाजार खुला रखा गया है लेकिन शनिवार की रात 9 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक की अवधी के लिये पूरी तरह लॉक डाउन घोषित किया गया हैं।32 घंटे के लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ पूरी तरह से बंद रहेगा।
इस आश्य के आदेश अतिरिक्त जिला मजिस्ट­ेट ने जारी करते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये मंदसौर जिले की राजस्व सीमा में शनिवार 8 अगस्त की रात 9 बजे से सोमवार 10 अगस्त की सुबह 5 बजे तक टोटल लाूक डाउन रहेगा। लॉक डाउन की अवधी में केवल आवश्यक सेवाएं चालु रहेगी। दूध की बिक्री सुबह एवं शाम 6 से 8 बजे तक की जा सकेगी। मेडिकल दूकाने एवं स्वास्थ्य सेवाएं चालु रहेगी। लेकिन व्यावसायिक संस्थान, दूकाने पूरी तरह से बंद रहेगी। लोगों को सार्वजनिक स्थानों ,सड़कों पर घूमना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उधर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज रतलाम से 48 रिपोर्ट में से 12 पॉजिटिव, 36 नेगेटिव तथा टू्र नॉट मंदसौर से 32 रिपोर्ट में से 7 पॉजिटिव, 25 नेगेटिव इस तरह कुल 19 पॉजिटिव मरीज आऐ जिसमें मंदसौर की एक महिला पार्षद एवं उनके पति पॉजिटिव है इसके अलावा जमीदार कॉलोनी में 48 साल की महिला, जनता कॉलोनी में 62 साल की महिला, पिपलियामण्डी में 52 साल का पुरूष, 20 साल का पुरूष, 18 साल की युवती, 49 साल का पुरूष, 38 साल की महिला, 48 साल की महिला, 32 साल की महिला, 3 साल का बच्चा तथा मंदसौर में किला रोड़ पर 48 साल का पुरूष, नागदा गली में 54 साल की महिला, गीता भवन के पास रामनगर में 25 साल की महिला, 20 साल का युवक, जेल मे 47 साल का पुरूष, किला रोड़ पर 62 साल की महिला तथा सीतामऊ में 80 साल का  पुरूष पॉजिटिव है । इसके साथ ही मंदसौर में अब एक्टिव केस 90 हो गए तथा पॉजिटिव मरीजों की संख्या 501 हो गई है ।
 
Chania