Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
रतलाम रेल्वे मंडल के  डीआरएम विनित गुप्ता शुक्रवार को मंदसौर पहुंचे उन्होंने मिड इंण्डिया और सीतामऊ फाटक रेल्वे ब्रीज निर्माण की प्रगति को देखा और स्टेशन का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
डीआरएम श्री गुप्ता शुक्रवार को सड़क मार्ग से मंदसौर पहुंचे उन्होंने सीतामऊ फाटक रेल्वे ओव्हरब्रीज का निर्माण कार्य देखा जहां पिछले दो साल से भी अधिक समय से रेल्वे अपने हिस्से का काम नहीं कर रहा है जिसके कारण सीतामऊ की और जाने वाला मार्ग शुरू ही नहीं हो पा रहा है। पिछले दिनों ही रेल्वे ने गार्डर डालने का काम शुरू किया है इसके बाद ठेकेदार अपने हिस्सें का काम पूरा करेगा। सीतामऊ फाटक के अलावा डीआरएम ने मिड इंडिया अण्डर ब्रीज का काम भी देखा यहां भी अभी तक काम में प्र्रगति नहीं हो पाई है। शुरू होने के कुछ दिन बाद ही इसका काम भी थम गया था। बाद में उन्होंने बरसते पानी में रेल्वे स्टेशन का भी अवलोकन किया। हालांकि अभी रेल्वे स्टेशन से गाड़ियों की आवाजाहीं ना के बराबर है ऐसे में पूरे स्टेशन परिसर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। उन्होंने रेल्वे स्टेशन की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा कि डीआरएम के दौरे का मुख्य उद्देश्य ब्रीज निर्माण की प्रगति को देखना ही था। उन्होने ब्रीज निर्माण में आ रहे अवरोधों को दूर कर समय सीमा मे ब्रीज निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये। हालांकि उन्होंने अपने दौरे को लेकर मिडिया से कोई चर्चा नहीं की लेकिन बताया जा रहा है स्टेशन पर व्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को दिशा निर्देश दिये है।

Chania