Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

ट­क सहित गेहूं भी जप्त किया,2 फरार की पुलिस को तलाश
सुवासरा जनसारंगी।
सुवासरा के व्यापारी को धोखाधड़ी कर 251 क्विंटल गेहूं ले जाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है इस मामलें में पुलिस को दो लोगों की तलाश है। आरोपियों ने व्यापारी के यहां से गेहूं भरकर महाराष्ट­ के लिये ले गये थे लेकिन गेहूं महाराष्ट­ तक पहुंचा ही नहीं ओर ट­क सहित गायब हो गया था जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराई। जांच में पुलिस को पता लगा कि ट­क चालक ने दूसरे ट­क के फर्जी दस्तावेज तैयार उसी की नंबर प्लेट लगा ली और गेहूं को लेकर गायब हो गया लेकिन इस गेहूं को जब दूसरी जगह बेचने के लिये ले जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें धरदबोच लिया।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  29जुलाई 2020 को दीपक फें्रड केरियर शामगढ के ट­ंासपोर्ट के माध्यम से ट­क क्रमंाक आरजे 14 जीके 5134 में 251 क्विंटल गेंहु धनोतिया ट­ेडिंग कंपनी सुवासरा के मालिक धनश्याम पिता केशरीमल धनोतिया निवासी सुवासरा के गोदाम से ट­क में आए तीन व्यक्तियों ने 251 क्विंटल गेंहु कीमती पांच लाख तीन हजार दो सौ पचपन रूपयें के भरकर दाता कृपा फ्लोअर मिल प्रायवेट लिमिटेड प्रभानी महाराष्ट­ पहुचाने हेतु 20 हजार रूपये नगद देकर रवाना किया गया था । गेहूं लेकर जाने वालें तीनों लोगों ट­क में सवार होकर आए 03 व्यक्तियों ने दो मोबाईल नम्बर दिये थे । उन पर संपर्क करने पर मोबाईल बंद आए तथा दिनांक 02 अगस्त तक माल गतव्य स्थान पर नही पहुचाया  इसके बाद  घनश्याम धनोतिया ने पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए  विवेचना प्रारम्भ की इसी दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी की अगुवाई में  थाना प्रभारी सुवासरा को टीम सहित अनुसंधान हेतु मेवात हरियाणा व राजस्थान गये। अनुसंधान में पुलिस ने पाया गया कि आरोपी अरशद पिता मोज खां मेवाती उम्र 35 साल निवासी ग्राम बागोडा थाना किशनगड बास जिला अलवर राजस्थान ने अपने साले नसीम पिता हुमायु उर्फ रोबरा मेव निवासी ग्राम दोहा थाना फिरोजपुर जिरका जिला नुउ हरियाणा एवं अपने सगे भतीजे साहील पिता रशीद मेव निवासी बागोडा के साथ मिलकर ट­क क्रमंाक आरजे 14 जीके 5134 के कागजो की फोटोकॉपी प्राप्त कर अपने ट­क पर ,ट­क क्रमांक आरजे 14 जीके 5134 की नम्बर प्लेट लगाकर इसी ट­क के जैसा हुलिया वाला ट­क बनाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपने ही ट­क में धनोतिया ट­ेंडिग कंपनी से 251 क्विंटल गेहु भरकर सुवासरा से निकल कर सुकेत पहुचकर वापस फर्जी नम्बर प्लेट निकाल कर अपनी नम्बर प्लेट लगा ली व ट­क को नसीम के घर दोहा ले गए तथा अन्यत्र बेचने हेतु ले जाते समय ग्राम नोगांवा जिला अलवर राजस्थान के उक्त ट­क को मय गेहु के जप्त कर समस्त टोल पर्चीया तथा दस्तावेज जप्त किये है । आरोपी अरशद पिता मोज खां मेवाती उम्र 35  साल निवासी ग्राम बागोडा थाना किशनगढ़ बास जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया है । प्रकरण में आरोपी सााहिल पिता रशीद मेव निवासी बागोडा एवं नशीम पिता हुमायु उर्फ रोबरा मेव निवासी ग्राम दोहा थाना       फिरोजपुर जिरका जिला नुउ हरियाण  प्रकरण में अभी फरार है । प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है । एवं घटना में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।   


Chania