Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

e-Panchayat Puraskar 2020 : सरपंच गांवों के समग्र विकास में निभाएं अपनी अहम भूमिकाः नरेंद्र सिंह तोमर

भोपाल । केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों में मध्यप्रदेश को ई-पंचायत पुरस्कार श्रेणी में देश में पहला पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार मध्यप्रदेश की पंचायतों में बेहतर तरीके से ई- गवर्नेंस सिस्टम लागू करने एवं पंचायतों के कामकाज में ई- गवर्नेंस सिस्टम से पारदर्शिता लाने के लिए मिला है। इसके साथ ही प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों, दो जिला और दो जनपद पंचायतों को पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार मिला। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली में किया गया था।

मुख्य अतिथि केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थे। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पंचायतों के चुने हुए जनप्रतिनिधि अधोसंरचना विकास के कार्य तो गति में कराते ही हैं किंतु अब उन्हें एक कदम आगे बढ़कर गांवों के समग्र विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे विषयों पर भी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आगे आकर काम करना चाहिए ताकि देश का प्रत्येक गांव संपूर्ण विकास की राह पर अग्रसर हो सके।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की दो श्रेणियों पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार और ई-पंचायत पुरस्कारों की घोषणा भी की गई। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबकॉस्ट के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया था। उस अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की तीन श्रेणियों- नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार, बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार एवं ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की गई थी।

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से उत्पन्ना परिस्थितियों के बीच देश को नई दिशा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है। इसके मूल में गांव और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका और बढ़ जाती है कि वे प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए पूरी क्षमता से काम करें।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने नीमच जिले की भरभड़िया ग्राम पंचायत की सरपंच से की बात

ई-पंचायत पुरस्कार पाने वाली नीमच जिले की भरभड़िया ग्राम पंचायत की सरपंच हंसा जाटव से केंद्रीय मंत्री तोमर ने वेबकॉस्ट के माध्यम से बात की। उन्होंने पूछा कि आखिर गांव में राजस्व की वृद्धि कैसे की? कैसे टैक्स की वसूली की? सरपंच जाटव ने कहा कि यह सब सहभागिता का कमाल है। जल कर के लिए लोगों को महत्व समझाया। गांव के विकास को लेकर लोगों में जागृति पैदा की। इस पंचायत में ऑनलाइन क्रियान्वयन, आय-व्यय सहित भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया गया है।
Chania