Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

5 लॉख रूपएें किमत के दो दर्जन से ज्यादा मोबाईल ढुंढ निकाले
मालिकों के किये सुपुर्द, खिल उठे लोगों के चेहरे
मंदसौर जनसारंगी।
सामान्यतः यहींसमझा और कहा जाता है कि एक बार मोबाईल चोरी या गुम हो जाने के बाद वापस मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है भले ही महंगे मोबाईल में कंपनियां ट­ेकिंग डिवाईस लगाती है लेकिन फिर भी आम तौर पर लोगों को वापस मोबाईल नहीं मिलते थे, पुलिस में शिकायत भी महज औपचारिकता मानी जाती थी ताकी मोबाईल का दुरूपयोग करने वाला अपराधी हो तो उसका खामियाजा मोबाईल मालिक को ना भुगतना पड़े लेकिन मंदसौर पुलिस अधीक्षक सिद् दार्थ चोधरी की अगुवाई में पुलिस की सायबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और करीब 5 लॉख रूपऐ किमत के दो दर्जन से ज्यादा मोबाईल ढुंढ निकाले और आज उनके मालिकों के सुपुर्द किये तो उनके भी चेहरे खिल उठे।
लोग महंगे सस्ते से लेकर महंगी कीमत के मोबाईल इस्तेमाल करते है लेकिन रोजमर्रा की भागदौड़ में कई बार या तो मोबाईल गिर जाते है या फिर चोरों की नजर उन पर पड़ जाती है।मंदसौर जिले में मोबाईल गुमने और चोरी होने की बढ़ती घटनाओं पर जब पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी की नजर पड़ी तो उन्होंने सायबर सेल को इन घटनाओं को सुलझाने के लिये निर्देशि दिये, इसके लिये पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और गुम या चोरी हुए मोबाईल की सर्चिग शुरू की क्योंकि सभी मोबाईल जिनके पास थे वे इनका इस्तेमाल कर रहे थे।लगभग दो महिने से पुलिस की सायबर सेल ने इसे ऑपरेशन मुस्कान नाम दिया और लगातार इसमें मशक्कत की और पुलिस कप्तान श्री चौधरी लगातार इसे मॉनिटर करते रहे,मार्गदर्शन देते रहे जिसके चलते पुलिस ने 28 मोबाईल तलाश लिये जिनकी कीमत करीब 5 लॉख रूपऐ है। इन सभी मोबाईल को आज उनके मालिकों को वापस लोटाएं तो उनके चेहरे भी खिल उठे क्योंकि वे तो उम्मीद ही छोड़ चूके थे उनके मोबाईल को वापस पाने की लेकिन जब पुलिस का फोन उनके पास गया अपना खोया हुआ मोबाईल वापस लेने की सुचना देने के लिये तो वे उत्साहित हो गये ओर आज खुशी-खुशी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपना मोबाईल लेने के लिये पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी ने बताया कि वर्तमान के आधुनिक परिवेश मे अधिकांश व्यक्ति  स्मार्टफोन,एंड­ॉईड फोन का उपयोग करते है लेकिन  स्वयं की लापरवाही व अतिव्यस्तता तथा जल्दबाजी या अन्य किसी भी कारण के परिणामस्वरूप मोबाईल कही गिर जाने या भूलवश गुम हो जाने की घटनाओं  से व्यक्ति को आर्थिक व मानसिक क्षति तो पहुंचती ही है। इसके अलावा अति महत्वपूर्ण गोपनीय या व्यक्तिगत डाटा, तथा अन्य महत्वपूर्ण आधिकारिक एवं कार्यालयीन दस्तावेज एवं विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी का भंडारण मोबाईल में रहता है, जिसके गलत इस्तेमाल एवं दुरूपयोग की प्रबल संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है एवं व्यक्ति के साथ सायबर अपराध भी घटित होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी के चलते सायबर सेल प्रभारी उनि कपिल सौराष्ट­ीय के प्रभार में टीम गठित कर ऑपरेशन मुस्कान  नाम से अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त अभियान के तहत सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा अपने तकनीकी कौशल से आवेदकों के गुम मोबाईलों का पता लगाकर उन्हें बरामद किया गया।  तथा उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरित कर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ के साथ साथ उनको सायबर अपराध घटित होने की से भी बचाया गया। 
Chania