Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पूरे दिन गांधी सागर डेम सात बड़े और नौ छोटे गेट खुले रहे,पानी की आवक कम हुई

मंदसौर जनसारंगी।
झमाझम बारिश के बाद नदी नाले लबालब हो गए है। इसके अलावा सबसे अच्छी बात यह है कि जहां सावन में जलसंकट के आसार नजर आने लगे थे, वहीं भादौ के आखिरी में बारिश का आंकड़ा औसत के नजदीक पहुंच गया है।  पिछले साल की तुलना इस साल से करें तो आंकड़ा काफी पिछे हैं, लेकिन औसत के इस बार हम काफी करीब है। इस बार बारिश का आंकड़ा २१ इंच के पार पहुंच चुका है। जिले को औसत बारिश ३२ इंच की जरुरत होती है है। पिछले साल बारिश का आंकड़ा ५४ इंच था। इसके अलावा बात करें गांधी सागर बांध की तो आज नौ छोटे और सात बड़े गेट खुले हुए थे।
इस वर्ष मानसून की आमद होने के बाद पहली बार रविवार को मंदसौर की जीवनदायिनी शिवना मैया आशुतोष भगवान शिव में लीन हो गई। उफान पर आई शिवना नदी ने भगवान पशुपति पशुपतिनाथ के आठो मुखों का जलाभिषेक किया। इससे पहले 7 दिन पूर्व भी शिवना नदी उफान पर थी लेकिन तब भगवान के केवल 4 मुख का ही जलाभिषेक हुआ था। भगवान के जलाभिषेक के साथ ही मंदसौर शहर की भी कई निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। इसके अलावा शिवना के साथ ही चंबल नदी भी उफान पर थी । लगातार पानी की आवक होने के कारण गांधी सागर बांध के कल 16 गेट खोले गए। हालांकि रविवार के साथ सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट था परंतु सोमवार को बारिश थम गई जिससे उफान पर आई शिवना और चंबल नदी का वेग भी कम पड़ गया। भगवान पशुपतिनाथ गर्भ ग्रह से पानी पूरी तरह उतर गया लेकिन चंबल में गांधी सागर डैम पर पानी की आवक लगातार होने के कारण 16 ही गेट पूरे दिन खुले रहे हालांकि दोपहर बाद चंबल में भी बैग थम गया था और पानी की आवक कम हो गई थी। शाम 6:30 बजे गांधी सागर डैम में जल स्तर 1307 10 किलो 2 फीट था और पानी की आवक 161512 क्यूसेक थी जबकि 332549 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।

कहा कितनी हुई बारिश

 जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 523.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 58.3 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 20.0 मि.मी., सीतामउ में 77.2 मि.मी. सुवासरा में 136.2 मि.मी., गरोठ में 42.4 मि.मी., भानपुरा में 63.6 मि.मी., मल्हारगढ मे 29.0 मि.मी., धुधंडका में 47.0 मि.मी., शामगढ में 54.2 मि.मी., संजीत में 34.0 मि.मी. एवं कयामपुर में 79.4 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। विगत 1 जून से अब तक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 489.0 मि.मी., सीतामउ में 496.0 मि.मी. सुवासरा में 605.4 मि.मी., गरोठ में 483.4 मि.मी., भानपुरा में 416.4 मि.मी., मल्हारगढ मे 566.4 मि.मी., धुधंडका में 606.0 मि.मी., शामगढ में 692.8 मि.मी., संजीत में 371.0 मि.मी. एवं कयामपुर में 508.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 1435.0 मि.मी. सीतामउ में  1446.0  मि. मी.,सुवासरा में 1290.4 मि.मी., गरोठ में 1704.0 मि.मी., भानपुरा में 1264.6 मि.मी., मल्हारगढ मे 1258.0 मि.मी., धुधंडका में 1243.0 मि.मी., शामगढ में 1357.8 मि.मी., संजीत में 1241.0 मि.मी. एवं कयामपुर में 1503.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी। गांधीसागर बांध का जलस्तर 30 अगस्त को 1305.07 फीट दर्ज किया गया।

Chania