Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर।  चार सितंबर को मुख्ययमंत्री शिवराजसिहं चौहान का सीतामऊ दौरा है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। हालंाकि एक और बात निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दौरा टल भी सकता है। वजह है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित होना। वैसे फिर भी कुछ संभावनाओं के बीच प्रशासनिक स्तर पर सीतामऊ में जरूरी तैयारियां की जा चुकी है। वहां अस्थायी हेलीपेड बनाने के साथ कृषि उपज मंडी परिसर की ओर रास्ते पर भी काम किया जा रहा। पिछले 3 दिनों से कई प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी प्रस्तावित आयोजन स्थल का मौका-मुआयना कर चुके हैं। सुवासरा विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम चुनाव आयोग कभी भी घोषित कर सकता है। इस बीच राजनीतिक सक्रियता बढ़ रही है। यही वजह है कि सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मंदसौर जिले में सबसे पहले अपने दौरे के लिए सुवासरा विधानसभा क्षेत्र को चुना है। कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर यहां से कैबिनेट मंत्री बने हरदीपसिंह डंग को अगले दिनों में फिर से जनता के बीच जाना है। बताया जा रहा है कि सुवासरा उपचुनाव के गोपनीय सर्वे में भाजपा संगठन के पास जो जानकारियां पहुंची, उस फीडबैक आधार पर सीएम शिवराजसिंह ने सुवासरा क्षेत्र के दौरे को प्राथमिकता में रखा जिससे कि असंतुष्ठ भाजपा नेताओं को साधा जा सके। दरअसल सुवासरा की भाजपा राजनीति में हरदीप की इंट्री के बाद कई भाजपा नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है, बरसों से निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ताओं की बजाय कांग्रेस से आने वाले नेता को उ मीदवार बनाने पर भीतर ही भीतर नाराजगी का माहौल भी है। 350 मतों से विधानसभा जीतने वाले हरदीप अभी कैबिनेट मंत्री हैं, ऐसे में अपने मंत्रिमंडल का सदस्य होने के नाते मुखिया खुद शिवराजसिंह को मोर्चा संभालने आना पड़ रहा है। जनचर्चा ये भी है अगर यहां से कांग्रेस किसी अनुभवी, कद्दावर नेता को टिकट देती है तो निश्चित ही भाजपा के लिए चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं।
Chania