Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पूर्व केन्द्रिय मंत्री के संज्ञान में आने के बाद आज मंदसौर से दी गई बिदाई
मंदसौर जनसारंगी।
करीब डेढ़ माह पहले नयाखेड़ा के समीप राजमार्ग पर घायल हालत में मिले ऊंट को राजस्थान के सिरोही स्थित पीपल फॉर एनिमल्स में आसरा मिल गया। पूर्व केन्द्रिय मंत्री ओर पशु प्रेमी मैनका गांधी के  संज्ञान में ऊंट की पीढा संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मंदसौर कलेक्टर से चर्चा की और ऊंट को भिजवाने के लिये कहा।   जिसके बाद गुरूवार को ऊंट को लोडिंग की सहायता से मंदसौर से रवाना किया गया। उल्लेखनिय है कि मंदसौर में पिछले डेढ माह में शासन-प्रशासन की ओर से उपचार नहीं मिला। कुछ पशु प्रेमियों ने सेवा दी, जिससे ऊंट का जैसे-तैसे पालन हो रहा  था। पैर में गंभीर चोट से करार रहे ऊंट को नगर पालिका के कांजी हाऊस में रखा गया था। उसके चारे व अन्य खर्च के लिये नपा द्वारा राशि दी जा रहीं थी लेकिन सहायता नपा ने बंद कर दी ओर उसकी सेवा में जूटे युवा अपने स्तर पर उसकी व्यवस्थाएं करने में जूटे थे, बाद में ऊंट को कांजी हाऊस से निकालकर गौशाला भेजा गया जहां से उसे आज राजस्थान के लिये बिदा कर दिया गया इसके साथ युवाओं की टोली भी छोड़ने गई ।
घायल ऊंट का उपचार और उसे पालना बहुत आसान नहीं था लेकिन फिर भी कभी नपा और कभी उसकी देखभाल कर रहे लोग उसकी चिंता कर रहे थे। ऊंट को उपचार तो नहीं मिल पाया लेकिन उसके भोजन इत्यादि का प्रबंध जैसे-तैसे हो रहा था। इसी बीच मामला मिडिया के संज्ञान में आया दैनिक जनसारंगी ने भी प्रमुखता के साथ ऊंट की पीढा को व्यक्त किया तभी सौश्यल मिडिया के माध्यम से घायल ऊंट की पीढा पूर्व केन्द्रिय मंत्री व सांसद मेनका गांधी तक पहुंच गई। उन्होंने मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प से फोन पर चर्चा कर घायल ऊंट को राजस्थान के सिरोही भिजवाने के लिये कहा। इसके साथ ही उसकी सेवा में जुटे युवाओं में अब उम्मीद जग गई है कि घायल ऊंट अब जल्द ही स्वस्थ्य होगा।
पूर्व केन्द्रिय मंत्री के निर्देशों के बाद गुरूवार को मंदसौर से ऊंट को भिजवाने का पूरा प्रबंध किया गया।जहां पहुंचने के बाद घायल ऊंट को न केवल भोजन पर्याप्त मिलेगा बल्कि उसे समुचित उपचार भी उपलब्ध होगा। बताया जाता है कि सिरोही स्थित पीपल फॉर एनिमल्स का संचालन मेनका गांधी ही करती है।ऐसे में मंदसौर के ऊंट का वहां बेहतर पालन-पोषण होगा।

12जुलाई को मिला था3 सितम्बर को मिला आसरा
नयाखेड़ा के समीप राजमार्ग पर 12 जुलाई को उक्त घायल ऊंट मिला था। बताया जाता है कि इसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसका पैर टूट गया था ऐसे में उसका मालिक  उसे वहीं छोड़कर चला गया था। इसी बीच खेडापति बालाजी मंदिर परिसर में पशु चिकित्सक डा मेसुल डामोर एवं ओम बडोलिया ने उसका उपचार किया, प्रतिदिन उपचार व चारे-पानी की व्यवस्था की गई। लेकिन वहां बारिश से बचाव के लिये कोई सुविधा नहीं थी ऐसे में घायल ऊंट  का ेयुवाओं की टीम बस स्टेण्ड स्थित गोपालकृष्ण गौशाला लेकर गई लेकिन वहां व्यवस्था नहीं थी जिसके बाद ऊंट को अलावदा खेड़ी मार्ग पर स्थित नपा के कांजीहाउस में ले गया गया।करीब एक माह तक नपा ने ऊंट के पालन -पोषण के लिये प्रतिदिन 200 रूपए की राशि दी। लेकिन बिते दिनों इसे बंद कर दिया गया था। जिसके बाद युवाओं ने अपने स्तर पर व्यवस्था की और  26 अगस्त को उसे नाकां नं 10 पर स्थित गौशाला भिजवाया जहां से उसे आज सिरोही के लिये रवाना किया गया।

इनका कहना
फोटो प्रमोदजी
घायल अवस्था में ऊंट मिला था पशुपालन विभाग इसका उपचार कर रहा था लेकिन इसके पैर में ऐसी जगह फेक्चर था जहां प्लास्टर होना मुश्किल था।  ऐसे में सिरोही भेजा गया है। केमल शेल्टर हाऊस है वहां निराश्रित ऊंट को रखा जाता है।पैदल जाने की स्थिति में ऊंट नहीं था ऐसे में वहां के अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने कहा कि ऊंट को वाहन के माध्यम से  भिजवा दे इसके बाद ऊंट को आज भेज दिया गया।
डॉ मनीष हिंगोले, उपसंचालक पशु पालन विभाग

फोटो प्रमोदजी
घायल ऊंट को राजस्थान के सिरोहीं के लिये ले जाया जा रहा हैं, मंदसौर के युवाओं की टीम उसे सिरोही तक छोड़कर आऐगीमैनका गांधी के ट्वीट के बाद से ही प्रशासन हरकत में आया और कार्यवाहीं की गई। । प्रशासन ओर नपा  के सहयोग से ऊंट मंदसौर से जा रहा है। अब ऊंट को समुचित उपचार मिल पाऐगा।
ओम बढोलिया
पशुप्रेमी

Chania