Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंत्री डंग ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मंदसौर जनसारंगी।
कुछ ही दिनों में प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बजने वाला है । मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा पर भी उपचुनाव होगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मुख्य केन्द्र मानी जाने वाली इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा के अंदरूनी खेमें में असंतोष यहां भाजपा के लिये मुश्किले खड़ी कर रहा है क्योंकि काबिना मंत्री कांगे्रस छोड़कर भाजपा में आएं है और अब भाजपा के टिकीट पर चुनाव लढ़ रहे है ऐसे में बरसों से भाजपा की राजनीति कर रहे कई लोगों को यह नागवार गुजर रहा है ऐसे में प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान अब 9 सितम्बर को असंतुष्ठ नेताओं को साधने के लिय सीतामऊ आएंगें। गुरूवार को मंत्री श्री डंग ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।
4 सितम्बर का दौरा निरस्त होने के बाद अब 9 सितम्बर संभावित तारिख मुख्यमंत्री के आगमन की है। हालांकि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारिया पहले ही पूरी हो चूकी है।अस्थायी हेलीपेड बनाने के साथ कृषि उपज मंडी परिसर की ओर रास्ते पर भी काम पूरा हो चुका है। इसको लेकर आज हरदीपसिंह डंग ने हेलीपेड का निरीक्षण किया। इससे पहले पिछले 3 दिनों से कई प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी प्रस्तावित आयोजन स्थल का मौका-मुआयना कर चुके हैं। सुवासरा विधानसभा प्रतिष्ठापूर्ण होने के कारण सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मंदसौर जिले में सबसे पहले अपने दौरे के लिए सुवासरा विधानसभा क्षेत्र को चुना है। कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर यहां से कैबिनेट मंत्री बने हरदीपसिंह डंग को अगले दिनों में फिर से जनता के बीच जाना है। बताया जा रहा है कि सुवासरा उपचुनाव के गोपनीय सर्वे में भाजपा संगठन के पास जो जानकारियां पहुंची, उस फीडबैक आधार पर सीएम शिवराजसिंह ने सुवासरा क्षेत्र के दौरे को प्राथमिकता में रखा जिससे कि असंतुष्ठ भाजपा नेताओं को साधा जा सके। दरअसल सुवासरा की भाजपा राजनीति में हरदीप की इंट­ी के बाद कई भाजपा नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है, बरसों से निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ताओं की बजाय कांग्रेस से आने वाले नेता को  उम्मीदवार बनाने पर भीतर ही भीतर नाराजगी का माहौल भी है। ऐसे में मुख्यमंत्री इन असंतुष्ठ नेताओं को साधने की कोशिश करेगें।

Chania