Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

विशेष ट­ेन आज भोपाल से नीमच तक आऐगी
मंदसौर / पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-भोपाल-नीमच के मध्य परीक्षा के दौरान छात्रों की सुविधा को रखते हुए एक फेरा के स्पेशल ट­ेन का परिचालन किया गया जिसमें सवार कई बच्चें अपने परीक्षा केन्द्रों के लिये रवाना हुए ऐसे में पूरे पांच महिने बाद मंदसौर रेल्वे स्टेशन पर चहल-पहल दिखाई दी।बच्चों को रेल्वे स्टेशन परिसर में प्रवेश देने से पहले उनकी थर्मल स् क्रीनिंग की गई।
विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में सम्मिलित होने के लिये मंदसौर से 27 बच्चों को जाना था बच्चों को स्टेशन परिसर में प्रवेश से पहले उनके लगेज सहित बच्चों को सेनेटाईज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की थर्मल स् क्रीनिंग कर उनका परीक्षण किया। स्वस्थ्य पाऐ जाने पर बच्चों को ट­ेन में सवार होने दिया गया।
 मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि 06 सितम्बर, 2020 को अयोजित की जा रही विभिन्नन प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09301/09302 नीमच-भोपाल-नीमच स्पेशल एक फेरा चलेगी।गाड़ी संख्या 09301 नीमच भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 05सितम्बर शनिवार को नीमच से चलकर  रविवार  सुबह भोपाल पहुंची । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09302 भोपाल नीमच स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 06 सितम्बर 2020 रविवार को भोपाल से रात 8 बजे बजे चलकर संत हिरदाराम नगर (20.20/20.25), सीहोर (21.05/21.10), उज्जैन(23.20/23.40), देवास (00.20/00.25), लक्ष्मीबाई नगर (01.10/01.30), फतेहाबाद (02.00/02.05), रतलाम (03.25/03.35) एवं मंदसौर(05.10/05.15) होते हुए 07 सितम्बर, 2020 सोमवार को 06.15 बजे नीमच पहुँचेगी। इस ट­ेन में एक थर्ड एसी, पंद्रह स्लीपर एवं छ: सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह गाड़ी पूरी तरह रिजर्व रहेगी अर्थात् सामान्य श्रेणी के कोच के लिए भी आरक्षण करवाना अनिवार्य है। सीटीआई चित्तौडगढ़ सी.एल.केथवास ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये मंदसौर से 27 बच्चों को जाना था। इन्हें प्रवेश देने से पहले सेनेटाईज और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।छात्र सुनिता धाकड़ ने बताया कि परीक्षा के लिये जा रहे है। सरकार ने सुविधा दी है बहुत अच्छा लग रहा है।
Chania