Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
 
अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप  द्वारा आज श्राद्ध पक्ष में 51 परिवारों में राशन कीट प्रदान की गई
मंदसौर । कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन और अनलॉक  होने के बाद भी लगातार अग्रवाल समाज देसी पंचायत के सानिध्य में समाज के बंधुओं के सहयोग से खाद्य सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी है लॉकडाउन के दौरान करीब 800 परिवारों मैं खाद्यान्न सामग्री प्रदान की गई थी और अनलॉक होने के पश्चात भी समाज के बंधुओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों में सामग्री पहुंचाने का सिलसिला निरंतर जारी है श्राद्ध पक्ष में दान पुण्य का एक विशेष महत्व होता है और उसी महत्व को प्रतिपादित करते हुए अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप परिवार द्वारा समाज के सानिध्य में इक्कावन  जरूरतमंद परिवारों में राशन किट समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल , संरक्षक राजमल गर्ग , प्रो.अशोक अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान की गई।
स्थानीय नरसिंहपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप ए एफजी परिवार द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरण समारोह मैं समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर का अग्रवाल समाज प्रत्येक सामाजिक धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है जब-जब भी शहर में संकट की कोई स्थिति बनी है तब तब अग्रवाल समाज संकटमोचन की भूमिका में हमेशा तत्पर  रहता है ।  चाहे 2019 की प्राकृतिक बाढ़ आपदा हो उस दौरान भी अग्रवाल समाज ने समाज के बंधुओं के सहयोग से बड़े पैमाने पर खाद्यान्न सामग्री और भोजन के पैकेट व वस्त्र वितरित किए थे इतना ही नहीं एक सप्ताह तक महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में जरूरत मन्द  परिवारों के आवास की व्यवस्था की गई थी और तीन दिवस तक लगातार जरूरत मन्द परिवारों हेतु एक पंगत एक संगत की तर्ज पर भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया था इस वर्ष कोरोना  महामारी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया 3 माह तक लॉकडाउन रहा इस दौरान व्यापार व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हो गया ओर अनलॉक होने के बाद भी व्यापार व्यवसाय पुनः पटरी पर नही लौटा ,  ऐसी स्थिति में  मंदसौर का अग्रवाल समाज आगे आया और लगभग 1100 परिवारों को राशन किट के रूप में खाद्यान्न सामग्री  उपलब्ध करवाई गई।  इतना  ही नहीं लॉक डाऊन के दौरान  समाज के अनेक बंधुओं ने तैयार भोजन के पैकेट भी जरूरतमंद परिवारों तक उपलब्ध करवाए थे।  अनलॉक के दौरान भी जब जब भी कहीं से भी आवश्यकता महसूस की गई तो उस आवश्यकता की पूर्ति समाज ने समाज के बंधुओं के सहयोग से पूरी की हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि खाद्य सामग्री समाज के  जिन महानुभाव के सहयोग से वितरित की जा रही है उन सभी का अग्रसेन जयंती पर समाज की ओर से सम्मान किया जावेगा।
समाज के संरक्षक राजमल गर्ग ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांत को प्रतिपादित करते हुए मंदसौर का अग्रवाल समाज भी जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है और इस कोरोना काल में अनेक जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न के रूप में राशन किट प्रदान किए गए हैं ।प्रोफेसर अशोक अग्रवाल ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में तर्पण का अपना एक महत्व होता है अपने पूर्वजों की स्मृति में दानपुण्य की भी अपनी एक महत्ता होती  है और अग्रवाल समाज का ही अंग एएफजी परिवार द्वारा जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है  नर सेवा ही नारायण सेवा कहीं जाती है और जरूरत मन्द की सेवा ही सच्ची नारायण की सेवा है और इस सेवा  कार्य को मंदसौर का अग्रवाल समाज बखूबी निभा रहा है । 
इस अवसर पर  समाज के महासचिव एएफजी परिवार के ओम अग्रवाल सर, जगदीश अग्रवाल, गोपी अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल,राधा कृष्ण ग्रुप के संयोजक विश्व मोहन अग्रवाल, मोनू सिंह व राजू अग्रवाल उपस्थित थे।
Chania